Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vi ने मुंबई में लॉन्च की 5G सर्विस, 299 रुपये से प्लान शुरू, सभी में मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 11:15 AM (IST)

    Vi ने भारत में अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर दी है जो मुंबई से शुरू हुई है। कंपनी ने बिहार दिल्ली कर्नाटक और पंजाब में जल्द सर्विस शुरू करने की योजना बनाई है। Vi ने एक माइक्रोसाइट लॉन्च की है जिसमें 5G कनेक्टिविटी की स्पेसिफिकेशन और नए प्रीपेड-पोस्टपेड प्लान्स की डिटेल्स हैं। खास फीचर ये है कि सभी 5G प्लान्स में अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है।

    Hero Image
    Vi ने अपने 5G सर्विस की शुरुआत मुंबई में कर दी है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया (Vi) ने मंगलवार को भारत में अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर दी। इस टेलीकॉम सर्विस ऑपरेटर का 5G नेटवर्क मुंबई में लाइव हो गया है, और बिहार, दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी ने एक माइक्रोसाइट भी एड किया है, जिसमें 5G कनेक्टिविटी की डिटेल्स दी गई हैं और नए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स को हाइलाइट किया गया है, जिन्हें यूजर्स अब इंटरनेट सर्विस एक्सेस करने के लिए खरीद सकते हैं। खास बात ये है कि Vi अपने सभी 5G प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोडाफोन आइडिया ने मुंबई में शुरू की 5G सर्विस

    Vi की वेबसाइट पर नई 5G माइक्रोसाइट में मैसेज है, 'Vi 5G के साथ लाइटनिंग-फास्ट कनेक्टिविटी' और 'कम्युनिकेशन के अगले युग में आपका स्वागत'। इस पेज पर एक मार्केटिंग कैरोसेल भी है, जो 5G कनेक्टिविटी के फायदों को हाइलाइट करता है।

    नीचे यूजर्स अपने सर्किल को सेलेक्ट कर कवरेज चेक कर सकते हैं। इस समय केवल मुंबई सर्किल में ही एक्टिव कवरेज है। बाकी सर्किल्स- बिहार, दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब के लिए वेबसाइट पर लिखा गया है कि सर्विस अप्रैल में शुरू होगी।

    प्रीपेड प्लान्स की बात करें तो Vi के 5G प्लान्स 299 रुपये से शुरू होते हैं, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 1GB डेटा दिया जा रहा है। कंपनी ने 349 रुपये और 365 रुपये के प्लान्स भी पेश किए हैं, जो उसी वैलिडिटी के साथ क्रमशः 1.5GB और 2GB डेटा प्रतिदिन ऑफर कर रहे हैं। सबसे महंगा प्रीपेड प्लान 3,599 रुपये का है, जिसमें 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 2GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा। इन सभी प्लान्स में अनलिमिटेड 5G डेटा शामिल है।

    पोस्टपेड यूजर्स के लिए Vi ने चार प्लान्स पेश किए हैं। Vi Max 451 और Vi Max 551 की मंथली प्राइस क्रमशः 451 रुपये और 551 रुपये है। पहले में 50GB डेटा और दूसरे में 90GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा। Vi Max 751 की कीमत 751 रुपये है और इसमें 150GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। वहीं, REDX 1201 की कीमत 1,201 रुपये है और इसमें अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। ये सभी प्लान्स जहां कवरेज उपलब्ध है, वहां अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करेंगे।

    खास बात ये है कि अनलिमिटेड 5G डेटा Vi का इंट्रोडक्टरी ऑफर है और इसके टेम्परेरी होने की उम्मीद है। अभी ये भारत का इकलौता टेलीकॉम ऑपरेटर है, जो 2GB से कम डेटा प्रतिदिन वाले प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा दे रहा है। भारती एयरटेल और Jio दोनों ही कम से कम 2GB डेटा प्रतिदिन वाले प्लान्स में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करते हैं।

    यह भी पढ़ें: जिस खेल के बादशाह हैं Jio-Airtel, अब उसमें हो रही VI की एंट्री, ग्राहकों के मजे-ही मजे!