जिस खेल के बादशाह हैं Jio-Airtel, अब उसमें हो रही VI की एंट्री, ग्राहकों के मजे-ही मजे!
Vi ने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए 5G लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने लॉन्च की रिलीज टाइमलाइन का खुलासा भी कर दिया है। वोडाफोन-आइडिया ने मार्च 2025 में अपने ग्राहकों के लिए 5G सर्विस लॉन्च करने की बात कही है। दिसंबर 2024 में देश के सभी 17 सर्किलों में स्पेसिफिक स्थानों पर 5G सर्विस के लिए टेस्टिंग शुरू की थी।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vi यूजर्स को जल्द 5G सर्विस का मजा मिल सकता है। कंपनी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपनी क्वार्टली रिपोर्ट पेश करते वक्त इस बात के बारे में बताया है। वीआई की सर्विस कब तक अवेलेबल होगी। इसके बारे में भी बताया गया है।
VI यूजर्स को जल्द मिलेगा 5G का मजा
वोडाफोन आइडिया ने मार्च 2025 में अपने ग्राहकों के लिए 5G सर्विस लॉन्च करने की बात कही है। VI ने इस सप्ताह की शुरुआत में Q3 2024 रिपोर्ट की घोषणा करते हुए कहा, वह अगले महीने मुंबई से अपनी 5G सर्विस शुरू कर देगा। इसके बाद 5G सर्विस अप्रैल 2025 तक दिल्ली, बेंगलुरु, पटना और चेन्नई के यूजर्स के लिए अवेलेबल होगी। गौरतलब है कि VI ने सबसे पहले दिसंबर 2024 में देश के सभी 17 सर्किलों में स्पेसिफिक स्थानों पर 5G सर्विस के लिए टेस्टिंग शुरू की थी।
VI ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा- जिसमें उसने बताया कि एमआरओ दिशानिर्देशों के अनुसार 5G सर्विस को सफलतापूर्वक शुरू किया गया है। कुछ दिन पहले कहा गया था कि कंपनी ने नॉन-स्टैंडअलोन के साथ 5G की टेस्टिंग शुरू कर दी है। बता दें नॉन-स्टैंडअलोन यानी NSA नेटवर्क 5G सर्विस देने के लिए 4G इन्फ्रास्ट्रक्चर का यूज करता है।
इसमें लागत भी कम आती है। वहीं, दूसरी तरफ स्टैंडअलोन (SA) नेटवर्क भी होता है, जो जियो के पास है। इसमें लागत ज्यादा आती है लेकिन सर्विस भी बेहतर मिलती है।
जियो और एयरटेल के पास बड़ा यूजरबेस
जियो और एयरटेल जैसी कंपनियां पहले से ही 5G सर्विस पेश करती हैं और अब इस मार्केट में VI भी एंट्री करने के लिए तैयार है। वीआई के आने से मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। कहा जा रहा है कि जियो और एयरटेल की तुलना में VI के प्लान्स की कीमत किफायती हो सकती है। ब
वोडाफोन आइडिया के 5G प्लान
VI यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G प्लान अवेलेबल हैं। इनकी शुरुआती कीमत 299 रुपये और पोस्टपेड यूजर्स के लिए शुरुआती कीमत 451 रुपये है।
VI का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान
VI का चीपेस्ट पोस्टपेड प्लान 451 रुपये में आता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर महीने 3000 SMS और 50GB डेटा के साथ आता है, साथ ही रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा भी मिलता है। इसमें 200GB डेटा रोलओवर लिमिट है। Vi गेम्स को एडेड बेनिफिट के रूप में बंडल किया गया है।
इसमें 3 महीने के लिए Vi Movies & TV, 1 साल का Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन, 360 दिनों के लिए SonyLIV, 1 साल के लिए SunNXT, 1 साल के लिए EaseMyTrip और 1 साल के लिए Norton मोबाइल सिक्योरिटी मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।