Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vi ने लॉन्च किया नया गारंटी प्रोग्राम, इन ग्राहकों को मिलेगी एडिशनल वैलिडिटी

    Vi ने 2G हैंडसेट यूजर्स के लिए Vi गारंटी प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस नए प्रोग्राम के जरिए प्रीपेड ग्राहकों को एडिशनल वैलिडिटी दी जाएगी। ये 199 रुपये और 209 रुपये के के Vi प्रीपेड पैक्स पर वैलिड होगा। इन रिचार्ज प्लान्स में अनलिमिटेड कॉल्स 2GB डेटा और 300 SMS ऑफर किए जाते हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Tue, 01 Jul 2025 08:17 PM (IST)
    Hero Image
    Vi ने 2G हैंडसेट ग्राहकों के लिए नया Vi गारंटी प्रोग्राम लॉन्च किया।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vi (Vodafone Idea) ने मंगलवार को 2G हैंडसेट ग्राहकों के लिए नया Vi गारंटी प्रोग्राम लॉन्च किया। ये नया प्रोग्राम प्रीपेड ग्राहकों को एडिशनल वैलिडिटी ऑफर करता है। ये 199 रुपये और 209 रुपये की कीमत वाले Vi प्रीपेड पैक्स पर लागू होगा। ये रीचार्ज प्लान्स अनलिमिटेड कॉल्स, 2GB डेटा और 300 SMS ऑफर करते हैं। आपको बता दें कि 4G और 5G यूजर्स के लिए Vi गारंटी प्रोग्राम पिछले साल अनाउंस की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vi गारंटी ऑफर

    Vi का नया Vi गारंटी प्रोग्राम 199 रुपये या उससे ज्यादा के हर अनलिमिटेड वॉयस रीचार्ज पर दो एडिशनल वैलिडिटी दिन ऑफर करता है। 12 महीनों में ये 24 बोनस दिन बन जाते हैं। Vi का कहना है कि ये नई पहल हर पैक के लिए रेगुलर 28 दिन के बजाय पूरे 30 दिन की सर्विस सुनिश्चित करती है, जिससे बार-बार रीचार्ज की जरूरत कम होती है।

    लेटेस्ट Vi गारंटी बेनिफिट उन प्रीपेड ग्राहकों के लिए अप्लिकेबल है जो 2G हैंडसेट यूज करते हैं और 199 रुपये और 209 रुपये के अनलिमिटेड वॉयस रीचार्ज पैक्स पर हैं। 199 रुपये का प्लान अनलिमिटेड कॉल्स, 2GB डेटा और 300 SMS ऑफर करता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। वहीं, 209 रुपये का प्लान अनलिमिटेड कॉल्स, 2GB डेटा, 300 SMS और कॉलर ट्यून ऑफर करता है।

    असम, नॉर्थ ईस्ट, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और राजस्थान में यूजर्स को 199 रुपये और 209 रुपये के पैक्स के साथ अनलिमिटेड कॉल्स के अलावा 3GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं। वहीं, 209 रुपये वाला पैक कॉलर ट्यून्स बेनिफिट भी देता है।

    Vi ग्राहक *999# डायल करके या 1212 पर कॉल करके Vi गारंटी बेनिफिट एक्टिवेट कर सकते हैं। Vi ऐप के जरिए एडिशनल डेटा क्लेम किया जा सकता है।

    कंपनी ने पिछले साल 4G और 5G ग्राहकों के लिए गारंटी प्रोग्राम लॉन्च किया था। ये प्रोग्राम एक साल में कुल 130GB एडिशनल डेटा फ्री में ऑफर करता है। आपको बता दें कि 2G यूजर्स के लिए Vi गारंटी प्रोग्राम की लॉन्चिंग Vi की हालिया 5G एक्टेंशन के बाद हुआ है, जो भारत के 23 शहरों में हुआ। Vi का 5G नेटवर्क बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, पटना, और चंडीगढ़ जैसे प्रमुख हब्स में पहले से लाइव है।

    यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे का सुपरऐप RailOne लॉन्च: टिकट बुकिंग, PNR स्टेटस, लाइव ट्रैकिंग और खाना बुकिंग की मिलेगी सुविधा