भारतीय रेलवे का सुपरऐप RailOne लॉन्च: टिकट बुकिंग, PNR स्टेटस, लाइव ट्रैकिंग और खाना बुकिंग की मिलेगी सुविधा
भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए RailOne ऐप लॉन्च की है जिससे IRCTC रिजर्व अनरिजर्व टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट बुक किए जा सकते हैं। इसके अलावा यात्री पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं और कोच लोकेशन जान सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉयड और iPhone दोनों के लिए उपलब्ध है और इसमें सिंगल साइन-ऑन फीचर है जिससे कई प्लेटफॉर्म्स को बिना अलग पासवर्ड के इस्तेमाल किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की जर्नी को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए नई ऐप RailOne लॉन्च की है। यह सुपर ऐप यात्रियों को कई सारी सुविधाएं सिर्फ एक जगह पर ऑफर करती है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सेंटर ऑफर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) के 40वें फाउंडेशन दिवस के मौके पर इस ऐप को लॉन्च किया है।
नई RailOne ऐप की मदद से यात्री IRCTC रिसर्व, अनरिसर्व टिकट बुकिंग के साथ-साथ प्लेटफॉर्म टिकट भी खरीद पाएंगे। इसके साथ ही वे पीएनआर स्टेटस और ट्रेन की इन्क्वायरी इसी ऐप से पता कर पाएंगे। ऐप यात्रियों को कोच की लोकेशन के साथ-साथ रेल मदद ऐप के फीडबैक का ऑप्शन में प्रोवाइड करवाएगी।
iPhone और एंड्रॉयड दोनों के लिए उपलब्ध है ऐप
भारतीय रेलवे ने इस ऐप को यात्रियों के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के रूप में डेवलपल करने के उद्देश्य से किया है। इसमें यात्रियों की सभी जरूरत को शामिल किया गया है। एक जगह सभी सुविधाओं को शामिल करने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। RailOne ऐप को एंड्रॉयड और iPhone दोनों में डाउनलोड किया जा सकता है।
RailOne ऐप लॉन्च: यात्री सेवाओं के लिए एकीकृत समाधान 📱🚆
रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw ने इंडिया हैबिटैट सेंटर, नई दिल्ली में रेल सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर नया ऐप RailOne लॉन्च किया।
💠 #RailOne एक समग्र और यूज़र-फ्रेंडली ऐप है, जो सभी प्रमुख… pic.twitter.com/UQ9B43bpEO
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) July 1, 2025
ऐप में मिलेंगे कई सुविधाएं
- रिसर्व और अनरिसर्व टिकट बुकिंग
- बुकिंग प्लेटफॉर्म टिकट
- ट्रेन इन्क्वायरी
- पीएनआर स्टेटस चेक
- जर्नी प्लानिंग
- रेल मदद प्लेटफॉर्म की सभी सुविधाएं
- ट्रेन में खाना ऑर्डर करने की सुविधा
सिंगल साइन-ऑन फीचर
RailOne ऐप की सबसे खास बात यह है कि यह सिंगल साइन-ऑन फीचर के साथ लाया गया है। यानी यूजर्स को अलग-अलग प्लेटफॉर्म जैसे RailConnect, Raill Madad, UTSonMobile या R-Wallet को यूज करने के लिए अलग-अलग पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं होगी। इस ऐप में ये सभी प्लेटफॉर्म सिंक होंगे और बिना पासवर्ड डाले यूजर्स इन्हें इस्तेमाल कर पाएंगे। यूजर्स को सिर्फ mPIN या बायोमेट्रिक से लॉगइन करना होगा।
एक जगह पर मिलेंगी सभी सेवाएं
भारतीय रेलवे के यात्रियों के अभी अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर सुविधाएं मिलती हैं। जैसे प्लेटफॉर्म टिकट के लिए रेल कनेक्ट ऐप, खाना ऑर्डर करने के लिए IRCTC eCatering और फीड बैक के लिए Rail Madad ऐप, अनरिसर्व टिकट के लिए UTS और ट्रेन की इन्क्वायरी के लिए National Train Enquiry प्लेटफॉर्म पर विजिट करना होता है। यह नई ऐप यात्रियों को सभी सुविधाएं एक जगह पर ऑफर कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।