सस्ते में मिलेगी 5G सर्विस, VI ने कर ली बड़ी तैयारी, कब तक है लॉन्च की उम्मीद?
VI इस साल मार्च तक अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के अनुसार 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड क्षेत्र में अपना रुतबा कायम करने के लिए वीआई लगातार अपने बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है। वीआई के प्लान्स की दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में किफायती होने की भी बात कही गई है। देश में पहले से जियो और एयरटेल 5G सर्विस दे रहे हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो और एयरटेल के पास भारत में सबसे ज्यादा कस्टमर बेस है। देश में यही दो प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर हैं, जो 5G सर्विस ऑफर करते हैं। हालांकि अब इन दोनों से मुकाबला करने के लिए वोडाफोन आइडिया (Vi) ने भी कमर कस ली है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, वीआई मार्च में अपनी 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कहा गया है कि वीआई के 5G रिचार्ज प्लान अन्य टेलीकॉम कंपनियों के तुलना में अधिक किफायती भी होंगे।
जल्द लॉन्च होगी 5G सर्विस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड क्षेत्र में अपना रुतबा कायम करने के लिए वीआई लगातार अपने बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है। कंपनी देश के टॉप 75 शहरों में अपनी 5G सेवाओं को रोलआउट करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने 17 प्रायोरिटी वाले सर्किल शहरों पर विचार कर रही है। यहां तक कि कंपनी औद्योगिक केंद्रों को भी टार्गेट कर रही है।
जियो-एयरटेल से मुकाबला
इस खबर के आने के बाद वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड के शेयर गुरुवार के बाजार सत्र के बाद 1.37 प्रतिशत बढ़कर 8.13 रुपये पर बंद हुए, जबकि पिछले बाजार बंद होने पर यह 8.02 रुपये पर बंद हुआ था। वीआई का मुकाबला रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और सरकारी स्वामित्व वाली बीएसएनएल से है।
यह भी पढ़ें- Starlink का लॉन्च नजदीक: बिना नेटवर्क कर पाएंगे कॉल और मैसेज, दूर-दराज इलाकों में भी नहीं होगी दिक्कत
सस्ते होंगे रिचार्ज प्लान
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कंपनी के मोबाइल प्लान एंट्री-लेवल पर 15 प्रतिशत तक सस्ते होंगे, जो जियो और एयरटेल की तुलना में बहुत कम हैं। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, वीआई 5G सर्विस लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। हम यूजर्स को अच्छी सर्विस देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कंपनी देश में अपने 4G कवरेज को बेहतर बनाने के साथ-साथ जल्द से जल्द टॉप शहरों में 5G कवरेज शुरू कर देगी।
वीआई का नया प्लान
VI का 138 रुपये वाला प्लान 20 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 100MB डेटा भी मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों के लिए 10 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट और 2.5 पैसे/सेकंड की दर से लोकल कॉल भी शामिल हैं। इसमें कोई आउटगोइंग एसएमएस नहीं है। रात के मिनट 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच उपलब्ध हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।