अलर्ट! ऑफर के लालच में रिचार्ज करना पड़ सकता है भारी, TRAI ने दी चेतावनी
ट्राई ने यूजर्स को फेक रिचार्ज ऑफर्स को लेकर आगाह किया है। उसने बताया है कि लोगों को चंगुल में फंसाने के लिए फ्री रिचार्ज ऑफर का सहारा लिया जा रहा है। टेलीकॉम विभाग ने इस पर जोर दिया कि ट्राई की तरफ से किसी भी तरह का ऑफर नहीं दिया जाता है और न ही कॉल की जाती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने देशभर के लाखों यूजर्स के लिए सख्त चेतावनी जारी की है। ट्राई ने यूजर्स को फेक रिचार्ज ऑफर्स को लेकर आगाह किया है। उसने बताया है कि लोगों को चंगुल में फंसाने के लिए फ्री रिचार्ज ऑफर का सहारा लिया जा रहा है। दरअसल, ये लोग खुद को ट्राई से जुड़ा बताते हैं और पर्सनल डिटेल मांगते हैं। इसके लिए कुछ ऑफर्स का लालच भी दिया जाता है। जिसमें कुछ लोग फंस भी जाते हैं। इनसे खुद को सेफ रखने के लिए कुछ टिप्स फॉलो करने चाहिए।
ऑफर का लालच ठीक नहीं
लोगों की निजी जानकारी जुटाने का प्रयास करते हैं। टेलीकॉम विभाग ने इस पर जोर दिया कि ट्राई की तरफ से किसी भी तरह का ऑफर नहीं दिया जाता है और न ही कॉल की जाती है। यूजर्स को ऐसे फेक मैसेज पर भरोसा नहीं करना चाहिए। ट्राई ने कहा कि यूजर्स को रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाना चाहिए। अगर किसी तरह की पूछताछ करनी हो तो यूजर्स को सीधे ही टेलीकॉम ऑपरेटर्स के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करनी चाहिए।
चोरी हो सकती हैं बैंकिंग डिटेल
वॉट्सऐप कम्यूनिटी के जरिये साझा की गई पोस्ट में TRAI ने कहा कि, आम यूजर्स के पास फेक मोबाइल रिचार्ज प्लान वाले लिंक भेजे जा रहे हैं। इसमें यूजर्स को लालच दिया जाता है। लेकिन असल में इनका मकसद बैंकिंग और पर्सनल डिटेल को चुराने का होता है। TRAI ने दोहराया कि वह किसी भी तरह का ऑफर नहीं देता है। यूजर्स को टैरिफ डील के बारे में केवल अपने टेलीकॉम ऑपरेटर्स से जानकारी लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- Starlink का लॉन्च नजदीक: बिना नेटवर्क कर पाएंगे कॉल और मैसेज, दूर-दराज इलाकों में भी नहीं होगी दिक्कत
सेफ्टी के लिए क्या करना चाहिए?
ट्राई ने सुझाव दिया है कि यूजर्स को ऐसे मैसेज से सतर्क रहना चाहिए। अगर कुछ संदिग्ध लगे तो उसे तुरंत रिपोर्ट करना चाहिए। कुछ सरकारी वेबसाइट हैं, जहां इन गतिविधियों को रिपोर्ट किया जा सकता है। जैसे https://Cybercrime.gov.in और संचार साथी पोर्टल पर इनकी शिकायत की जा सकती है। हाल ही में ट्राई ने यूजर्स की सेफ्टी को प्राथमिकता देते हुए 100,000 से अधिक फेक मैसेज टेम्पलेट्स को ब्लॉक कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।