Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलर्ट! ऑफर के लालच में रिचार्ज करना पड़ सकता है भारी, TRAI ने दी चेतावनी

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 04:30 PM (IST)

    ट्राई ने यूजर्स को फेक रिचार्ज ऑफर्स को लेकर आगाह किया है। उसने बताया है कि लोगों को चंगुल में फंसाने के लिए फ्री रिचार्ज ऑफर का सहारा लिया जा रहा है। टेलीकॉम विभाग ने इस पर जोर दिया कि ट्राई की तरफ से किसी भी तरह का ऑफर नहीं दिया जाता है और न ही कॉल की जाती है।

    Hero Image
    ट्राई ने सुझाव दिया है कि यूजर्स को ऐसे मैसेज से सतर्क रहना चाहिए।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने देशभर के लाखों यूजर्स के लिए सख्त चेतावनी जारी की है। ट्राई ने यूजर्स को फेक रिचार्ज ऑफर्स को लेकर आगाह किया है। उसने बताया है कि लोगों को चंगुल में फंसाने के लिए फ्री रिचार्ज ऑफर का सहारा लिया जा रहा है। दरअसल, ये लोग खुद को ट्राई से जुड़ा बताते हैं और पर्सनल डिटेल मांगते हैं। इसके लिए कुछ ऑफर्स का लालच भी दिया जाता है। जिसमें कुछ लोग फंस भी जाते हैं। इनसे खुद को सेफ रखने के लिए कुछ टिप्स फॉलो करने चाहिए।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफर का लालच ठीक नहीं

    लोगों की निजी जानकारी जुटाने का प्रयास करते हैं। टेलीकॉम विभाग ने इस पर जोर दिया कि ट्राई की तरफ से किसी भी तरह का ऑफर नहीं दिया जाता है और न ही कॉल की जाती है। यूजर्स को ऐसे फेक मैसेज पर भरोसा नहीं करना चाहिए। ट्राई ने कहा कि यूजर्स को रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाना चाहिए। अगर किसी तरह की पूछताछ करनी हो तो यूजर्स को सीधे ही टेलीकॉम ऑपरेटर्स के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करनी चाहिए।

    चोरी हो सकती हैं बैंकिंग डिटेल

    वॉट्सऐप कम्यूनिटी के जरिये साझा की गई पोस्ट में TRAI ने कहा कि, आम यूजर्स के पास फेक मोबाइल रिचार्ज प्लान वाले लिंक भेजे जा रहे हैं। इसमें यूजर्स को लालच दिया जाता है। लेकिन असल में इनका मकसद बैंकिंग और पर्सनल डिटेल को चुराने का होता है। TRAI ने दोहराया कि वह किसी भी तरह का ऑफर नहीं देता है। यूजर्स को टैरिफ डील के बारे में केवल अपने टेलीकॉम ऑपरेटर्स से जानकारी लेनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- Starlink का लॉन्च नजदीक: बिना नेटवर्क कर पाएंगे कॉल और मैसेज, दूर-दराज इलाकों में भी नहीं होगी दिक्कत

    सेफ्टी के लिए क्या करना चाहिए?

    ट्राई ने सुझाव दिया है कि यूजर्स को ऐसे मैसेज से सतर्क रहना चाहिए। अगर कुछ संदिग्ध लगे तो उसे तुरंत रिपोर्ट करना चाहिए। कुछ सरकारी वेबसाइट हैं, जहां इन गतिविधियों को रिपोर्ट किया जा सकता है। जैसे https://Cybercrime.gov.in और संचार साथी पोर्टल पर इनकी शिकायत की जा सकती है। हाल ही में ट्राई ने यूजर्स की सेफ्टी को प्राथमिकता देते हुए 100,000 से अधिक फेक मैसेज टेम्पलेट्स को ब्लॉक कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- Oneplus 13 सीरीज 7 जनवरी को होगी लॉन्च, AI फीचर्स के साथ मिलेगा जंबो बैटरी पैक