Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oneplus 13 सीरीज 7 जनवरी को होगी लॉन्च, AI फीचर्स के साथ मिलेगा जंबो बैटरी पैक

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 03:20 PM (IST)

    Oneplus 13 सीरीज 7 जनवरी को भारत में लॉन्च होने वाली है। सीरीज में कंपनी वनप्लस 13 और वनप्लस 13R को लेकर आ रही है। इस इवेंट में नए ईयरबड्स भी भारत में लॉन्च किए जाएंगे। वनप्लस में 13 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला जंबो बैटरी पैक मिलेगा। साथ में एआई फीचर्स भी होंगे।

    Hero Image
    Oneplus 13 सीरीज जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oneplus 13 Series: वनप्लस 13 सीरीज भारतीय बाजार में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी अपने नेक्स्ट लाइनअप में वनप्लस 13 और वनप्लस 13आर को लॉन्च करने वाली है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के लिए लॉन्च डेट कन्फर्म हो चुकी है। इसके लिए कंपनी इवेंट आयोजित करेगी, जिसमें वनप्लस बड्स प्रो 3 भी लॉन्च होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oneplus 13 की एक्सपेक्टेड कीमत

    Oneplus 13 की कीमत प्रीमियम सेगमेंट में 67,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है। पिछला वनप्लस 12 64,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। चूंकि यह सरीज तमाम हार्डवेयर अपग्रेड और फीचर्स के साथ आ रही है। इसलिए इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी की जा रही है।

    OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन

    इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला 6.82 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का सबसे लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलेगा, जो मल्टीटास्किंग और फास्ट कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए Hasselblad-को-इंजीनियर्ड कैमरा सिस्टम है। जिसमें तीन 50MP सेंसर हैं।

    बैटरी पैक और चार्जिंग

    स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh का जंबो बैटरी पैक मिलेगा। कंपनी की साइट पर भारत आ रहे दोनों फोन की डिजाइन भी रिवील की जा चुकी है। इन्हें पानी-धूल से सेफ रखने के लिए IP68-IP69 की रेटिंग मिली होगी।

    कलर ऑप्शन की डिटेल

    वनप्लस 13 Midnight Ocean, Arctic Dawn और Black Eclipse कलर में आ रहा है, तो वनप्लस 12r को Arctic Dawn और Nebula Noir कलर में ला रहा है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन एंड्रॉइड 15 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 15 पर रन करेगा। OnePlus 13R को केवल एक ही रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन को कंपनी लेकर आ सकती है।

    हालांकि, पिछले OnePlus 12R को 8GB + 128GB और 16GB + 256GB ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया था, जिनकी कीमत क्रमशः 39,999 रुपये और 45,999 रुपये थी। बाद में 42,999 रुपये में 8GB + 256GB वेरिएंट भी पेश किया गया था।

    यह भी पढ़ें- Republic Day परेड के लिए टिकट बुक करने का ऑनलाइन तरीका, इतनी है प्राइस

    OnePlus विंटर इवेंट को लाइव कैसे देखें?

    वनप्लस विंटर इवेंट 7 जनवरी को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इवेंट को कंपनी की ऑफिशियल साइट और यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Starlink का लॉन्च नजदीक: बिना नेटवर्क कर पाएंगे कॉल और मैसेज, दूर-दराज इलाकों में भी नहीं होगी दिक्कत