Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo का 8,200mAh बैटरी वाला शानदार 5G फोन, 90W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा भी

    वीवो 1 सितंबर को वीवो Y500 लॉन्च करने जा रहा है जिसमें मीडियाटेक चिपसेट और 90W फास्ट चार्जिंग होगी। इसमें 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसमें 8200mAh की बैटरी भी दी जा रही है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    Vivo का 8,200mAh बैटरी वाला शानदार 5G फोन, 90W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा भी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो एक बार फिर अपना एक और दमदार बैटरी वाला 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इस बार Vivo Y500 के नाम से एक और शानदार डिवाइस लेकर आ रही है जिसे अगले महीने की शुरुआत में 1 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन मेकर ने पहले ही इस हैंडसेट के कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo के इस अपकमिंग डिवाइस में MediaTek चिपसेट देखने को मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 90W फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी भी मिलने वाली है। चलिए जानते हैं कि इस डिवाइस में और क्या खास होने वाला है...

    Vivo Y500 के संभावित स्पेसिफिकेशन  

    कुछ रिपोर्ट्स से पता चलता है कि Vivo के इस ऑल न्यू डिवाइस में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह फोन फुल HD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। डिवाइस में दमदार मीडियाटेक 7300 चिपसेट और 12GB तक रैम देखने को मिल सकता है।

    फोन की लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि डिवाइस के बेस वेरिएंट में 128GB नहीं बल्कि 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा, यह फोन तीन कलर ग्लेशियर ब्लू, बेसाल्ट ब्लैक और ड्रैगन क्रिस्टल पर्पल में आ सकता है।

    Vivo Y500 के संभावित कैमरा फीचर्स

    फोटोग्राफी लवर्स के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा हो सकता है। जबकि सामने की तरफ डिवाइस में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। डिवाइस में सामने की तरफ होल-पंच कैमरा कटआउट मिल सकता है जो देखने में काफी अच्छा लगता है।

    8,200mAh की बड़ी बैटरी

    हालांकि इस फोन में सबसे खास इसकी बैटरी होने वाली है जहां आपको 8,200mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह -20 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में 16.7 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम दे सकती है जबकि 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में 17 घंटे का नेविगेशन टाइम दे सकती है। वीवो ने फोन के लॉन्च से पहले यह भी दिखाया कि 18 घंटे फोन का यूज करने के बाद भी स्मार्टफोन की बैटरी 37 परसेंट बची हुई है।

    यह भी पढ़ें- 7,000mAh बैटरी वाला पतला 5G फोन वो भी सिर्फ 19,999 रुपये में, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी