Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7,000mAh बैटरी वाला पतला 5G फोन वो भी सिर्फ 19,999 रुपये में, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी

    Realme ने भारत में P सीरीज के तहत Realme P4 और Realme P4 Pro लॉन्च किए हैं। P4 पहले से उपलब्ध है जबकि Pro मॉडल आज से फ्लिपकार्ट पर बिकेगा। इसमें 7000mAh बैटरी और 80W चार्जिंग है। Realme P4 Pro में 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट है। इसमें 50MP का कैमरा और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Wed, 27 Aug 2025 09:30 AM (IST)
    Hero Image
    7,000mAh बैटरी वाला पतला 5G फोन वो भी सिर्फ 19,999 रुपये में, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme ने पिछले हफ्ते भारत में P सीरीज के तहत अपने दो नए डिवाइस लॉन्च किए थे जिसे Realme P4 और Realme P4 Pro के नाम से पेश किया। हालांकि सीरीज का P4 डिवाइस पहले से ही खरीदने के लिए उपलब्ध है, लेकिन Pro मॉडल की सेल आज से फ्लिपकार्ट पर शुरू होने जा रही है। खास बात यह है कि इस डिवाइस में आपको 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। फोन में आपको और भी कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। आइए इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च ऑफर्स पर एक नजर डालते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme P4 Pro की कीमत और लॉन्च ऑफर

    कीमत की बात करें तो Realme P4 Pro के बेस वैरिएंट का प्राइस 24,999 रुपये है जिसमें आपको 8GB/128GB स्टोरेज मॉडल मिल रहा है, जबकि 8GB/256GB वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। डिवाइस आज दोपहर 12 बजे (IST) फ्लिपकार्ट पर पहली बार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन को आप बिर्च वुड, डार्क ओक वुड और मिडनाइट आइवी कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

    फोन पर खास बैंक ऑफर भी मिल रहा है जहां ICICI, Axis, HDFC और SBI बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 3,000 रुपये की छूट भी मिलेगी। इसके अलावा, प्रो मॉडल पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। ऑफर के बाद फोन के बेस वैरिएंट की कीमत सिर्फ 19,999 रुपये रह जाती है।  

    Realme P4 Pro के स्पेसिफिकेशन

    फोन में आपको 6.8-इंच का AMOLED पैनल देखने को मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। साथ ही फोन में 6,500-nits तक की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन भी मिलती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट और हाइपर विजन AI चिप भी मिल रहा है। साथ ही डिवाइस में 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है।

    Realme P4 Pro के कैमरा फीचर्स

    फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में OIS के साथ 50MP का Sony IMX896 प्राइमरी सेंसर मिलता है। साथ ही फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है। खास बात यह है कि डिवाइस का फ्रंट और रियर दोनों कैमरा 4K तक वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। साथ ही डिवाइस में  7,000mAh की बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Realme लाया 7,000mAh बैटरी वाले दो सस्ते 5G फोन, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 50MP सेल्फी कैमरा भी