Vivo का ये नया फोन 1 सितंबर को होगा लॉन्च, मिलेगी 8200mAh की बैटरी
Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y500 को अगले महीने चीन में लॉन्च करने की कन्फर्मेशन दी है। ये Y-सीरीज का लेटेस्ट फोन होगा जिसमें पहले Vivo Y400 और Y300 आ चुके हैं। फोन की सबसे बड़ी खासियत 8200mAh बैटरी IP69+ रेटिंग और मजबूत ड्यूरेबिलिटी टेस्ट हैं। कंपनी ने इसके कलर ऑप्शन्स और बैटरी परफॉर्मेंस डीटेल्स भी शेयर की हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo Y500 अगले महीने चीन में लॉन्च होगा, इसकी पुष्टि कंपनी ने Weibo, चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट के जरिए की है। ये फोन कंपनी की Y-सीरीज का नया एडिशन होगा, जिसमें Vivo Y400 और Y300 भी शामिल हैं। Y300 को 2024 में लॉन्च किया गया था, जबकि Y400 इसी साल की शुरुआत में आया था। लॉन्च डेट के अलावा, कंपनी ने फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन और इमेज भी शेयर की हैं। फोन में सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।
Vivo Y500 सितंबर में लॉन्च होगा
Weibo पर सोशल मीडिया पोस्ट में चीनी स्मार्टफोन मेकर ने कन्फर्म किया कि Vivo Y500, 1 सितंबर को चीन में लॉन्च होगा। कंपनी ने ये भी बताया कि फोन में 8,200mAh की बड़ी बैटरी होगी। ये अपकमिंग हैंडसेट 'IP69+' रेटिंग के साथ आएगा, जो डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस ऑफर करेगा।
Vivo Y500 को SGS गोल्ड लेबल फाइव-स्टार ड्रॉप और इम्पैक्ट रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन भी मिला है। कंपनी का कहना है कि फोन को 'मिलिट्री स्टैंडर्ड एनवायरनमेंटल टेस्टिंग' से भी गुजारा गया है।
कंपनी का ये भी दावा है कि फोन की 8,200mAh बैटरी -20 डिग्री सेल्सियस तक के लो टेम्परेचर में 16.7 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 40 डिग्री सेल्सियस तक के हॉट टेम्परेचर में 17 घंटे का नेविगेशन टाइम दे सकती है। Vivo ने ये भी दिखाया कि 18 घंटे के इस्तेमाल के बाद भी फोन में 37 प्रतिशत बैटरी बाकी थी।
Vivo का कहना है कि अपकमिंग Y500 को 62,000 बार माइक्रो-ड्रॉप टेस्ट किया गया है और 1.7 मीटर की हाइट से छह साइड और चार कॉर्नर पर ग्रेनाइट ड्रॉप टेस्ट भी पास किया है। चीनी टेक कंपनी ने बताया कि Vivo Y500 तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, पिंक और ब्लैक- में उपलब्ध होगा।
ये अपडेट कुछ हफ्तों बाद आया है जब कंपनी ने इस फोन का टीजर रिलीज किया था। हालांकि, उस वक्त लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए थे। चूंकि Vivo Y500 को Y300 और Y400 5G का सक्सेसर माना जा रहा है, इसलिए इन फोन्स की स्पेसिफिकेशन से अंदाजा लगाया जा सकता है।
Vivo Y300 में 6,500mAh बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं Vivo Y400 5G, 6,000mAh बैटरी और 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।