Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme ने जारी किया नए फोन का टीजर, मिलेगी 15000mAh की मेगा बैटरी; 50 घंटे तक देख सकेंगे वीडियो

    Realme ने अपने नए स्मार्टफोन का टीजर जारी किया है जिसमें 15000mAh की जबरदस्त बैटरी होगी। इसे 27 अगस्त को ग्लोबली अनवील किया जाएगा और माना जा रहा है कि ये एक कॉन्सेप्ट फोन हो सकता है। खास बात यह है कि इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद इसका लुक रेगुलर स्मार्टफोन जैसा है। कंपनी का दावा है कि ये फोन सिंगल चार्ज पर 50 घंटे का वीडियो प्लेबैक देगा।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Mon, 25 Aug 2025 08:06 PM (IST)
    Hero Image
    Realme ने 15000mAh बैटरी वाले फोन का टीजर जारी किया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme ने हाल ही में एक स्मार्टफोन को टीज किया था, जिसमें 10,000mAh से बड़ी बैटरी दी जाने की बात कही गई थी। अब एक प्रमोशनल पोस्टर से पता चला है कि इसमें 15,000mAh की बैटरी होगी। ये 27 अगस्त को ग्लोबली अनवील होगा और ये वास्तव में एक कॉन्सेप्ट फोन हो सकता है। इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद ये फोन रेगुलर स्मार्टफोन जितना ही पतला दिखाई देता है। फोन में कंपनी की सिलिकॉन एनोड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होने की उम्मीद है, जिसे इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था। Realme GT 7 का चीनी वेरिएंट कंपनी का सबसे बड़ी 7,200mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 15,000mAh बैटरी वाला कॉन्सेप्ट फोन अनवील कर सकता है

    Realme के नए टीजर ने कन्फर्म कर दिया है कि आने वाले स्मार्टफोन में 15,000mAh बैटरी होगी, जिसे इसके बैक कवर पर '15000mAh' टेक्स्ट से हाइलाइट किया गया है। ये बैटरी ज्यादातर रग्ड फोन्स से भी बड़ी है, जो आमतौर पर मोटे होते हैं, लेकिन टीजर में दिख रहा फोन उतना मोटा नहीं लगता।

    चूंकि ये शायद एक कॉन्सेप्ट डिवाइस है, इसलिए हो सकता है कि ये जल्द ही कस्टमर्स के लिए उपलब्ध न हो। Realme का दावा है कि इस स्मार्टफोन की 15,000mAh बैटरी एक बार चार्ज पर 50 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देगी। ये भी कहा गया है कि ये सिंगल चार्ज पर 5 दिन से ज्यादा तक चल सकता है।

    Realme ने पिछले हफ्ते एक नए फोन का टीजर दिया था, जिसमें '1x000mAh' बैटरी का जिक्र था, जो 10,000mAh से ज्यादा कैपेसिटी का संकेत था।

    इस साल मई में Realme ने 10,000mAh कॉन्सेप्ट फोन पेश किया था, जिसमें 'अल्ट्रा-हाई सिलिकॉन-कंटेंट एनोड बैटरी' दी गई थी, जिसका सिलिकॉन रेश्यो 10 प्रतिशत था। ये स्मार्टफोन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा माना जाता है। बैटरी की एनर्जी डेंसिटी 887Wh/L बताई गई थी, जो मौजूदा स्मार्टफोन्स की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस देती है।

    10,000mAh बैटरी वाला Realme कॉन्सेप्ट फोन 'मिनी डायमंड' आर्किटेक्चर और 320W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया था। इसमें सेमी-ट्रांसपेरेंट बैक दिया गया था, इसकी थिकनेस 8.5mm थी और वजन 200g से थोड़ा ज्यादा था।

    Realme की 320W SuperSonic चार्ज टेक्नोलॉजी, जो पिछले साल अगस्त में पेश की गई थी, का दावा है कि ये स्मार्टफोन को जीरो से 100 प्रतिशत तक सिर्फ 4 मिनट 30 सेकंड में चार्ज कर सकती है। कंपनी कहती है कि सिर्फ 1 मिनट चार्जिंग में बैटरी 26 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है, जबकि 2 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्जिंग हो जाती है।

    यह भी पढ़ें: नई जगह पर हुए हैं शिफ्ट? आधार में ऐसे करें अपना एड्रेस चेंज; जानें ऑनलाइन तरीका