Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीवो ने लॉन्च किया सस्ता Vivo Y37c स्मार्टफोन, 6GB रैम के साथ मिलता है 5500mAh की बैटरी

    Vivo Y37c स्मार्टफोन कम कीमत में लॉन्च हो गया है। इस फोन को 6 जीबी रैम128 जीबी स्टोरेज और Unisoc T7225 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। यह फोन IP64-रेटिंग के साथ आता है जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाता है। वीवो के इस फोन में 13 एमपी रियर कैमरा और 5 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 28 Apr 2025 05:26 PM (IST)
    Hero Image
    Vivo ने लॉन्च किया Y सीरीज का नया स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo ने अफोर्डेबल प्राइस रेंज में कुछ दिन पहले दो नए स्मार्टफोन Vivo Y37 और Vivo Y37m लॉन्च किए थे। इसके बाद कंपनी ने Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस Vivo Y37 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। अब कंपनी होम मार्केट चीन में Vivo Y37c को लॉन्च किया है। यहां हम आपको इस फोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Y37c के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

    Vivo Y37c स्मार्टफोन में 6.56-इंच का वाटरड्रॉप नॉच वाला LCD स्क्रीन दिया है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन HD प्लस, रिफ्रेश रेट 90Hz और ब्राइटनेस 570 निट्स है। इसके साथ ही यह फोन की डिस्प्ले आई प्रोटेक्शन फीचर जैसे - रेज्यूस ब्लू लाइट और इंप्रूव व्यूइंग कम्फर्ट दिया गया है। Vivo Y37c स्मार्टफोन IP64-रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाता है।

    फोटोग्राफी की बात करें तो Vivo Y37c स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेंसर की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ LED फ्लैश दिया गया है। वीवो के इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित OriginOS 4 पर रन करता है।

    Vivo Y37c स्मार्टफोन को Unisoc T7225 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। यह फोन 6GB की LPDDR4x RAM और 128GB की स्टोरेज के साथ आता है। इसे मल्टीटास्किंग और बेहतर परफॉर्मेंस केलिए वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया गया है। वीवो के इस फोन में 5500mAh की बैटरी है, जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल SIM 4G, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.2, USB-C, और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।

    Vivo Y37c कीमत और उपलब्धता

    Vivo Y37c स्मार्टफोन को चीन में 1199 युआन (करीब 14 हजार रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन डार्क ग्रीन और टाइटेनियम कलर ऑप्शन में फिलहाल चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। वीवो ने अभी इस फोन के इंडिया और दूसरे मार्केट में लॉन्च को लेकर कुछ भी जानकारी शेयर नहीं की है।

    यह भी पढ़ें: CMF Phone 2 Pro आज होगा लॉन्च, मिलेंगे ये टॉप 5 फीचर्स; कीमत हो सकती है सिर्फ इतनी!