Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CMF Phone 2 Pro आज होगा लॉन्च, मिलेंगे ये टॉप 5 फीचर्स; कीमत हो सकती है सिर्फ इतनी!

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 01:44 PM (IST)

    नथिंग का नया फोन आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी इसे CMF Phone 2 Pro के नाम से पेश करने जा रही है। यह फोन सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर ही खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने लॉन्च से पहले फोन के कुछ फीचर्स के बारे में बताया है। इस बार डिवाइस में पीछे की तरफ तीन कैमरा मिलेंगे। चलिए जानें फोन में और क्या मिलेगा खास

    Hero Image
    CMF Phone 2 Pro के आज लॉन्च से पहले जानिए टॉप 5 फीचर्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नथिंग ने पिछले महीने अपने दो नए स्मार्टफोन नथिंग Phone 3a और 3a Pro को लॉन्च किया था जिसके बाद अब कंपनी भारत में अपने नेक्स्ट-जेन बजट डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में है। जी हां, नथिंग का CMF Phone 2 Pro आज यानी 28 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि इसका लॉन्च इवेंट शाम 6.30 बजे होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि अभी तक कंपनी ने डिवाइस की सेल डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह क्लियर है कि CMF Phone 2 Pro सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर ही खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने लॉन्च से पहले फोन के कुछ फीचर्स के बारे में बताया है, चलिए जानें कि CMF Phone 2 Pro में क्या-क्या खास हो सकता है...

    CMF Phone 2 Pro के खास फीचर्स  

    • डिजाइन

    कंपनी ने लॉन्च से पहले ही नए डिवाइस के डिजाइन को पूरी तरह से दिखा दिया है। यह नया मॉडल CMF Phone 1 से काफी मिलता-जुलता दिख रहा है लेकिन, इसमें कुछ बड़े अपग्रेड हैं। सबसे पहले तो डिवाइस में इस बार ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है, जो फोन 1 के डुअल-कैमरा सेटअप से बेहतर होने वाला है। जबकि  तीसरा कैमरा टॉगल बटन जैसा दिख रहा है।

    • प्रोसेसर

    प्रोसेसर की बात करें तो CMF फोन 2 प्रो में मीडियाटेक 7300 प्रो प्रोसेसर देखने को मिलेगा। कंपनी का कहना है कि यह नया चिपसेट पिछले साल के CMF फोन 1 में से काफी ज्यादा फास्ट होने वाला है, जिसमें 10 परसेंट तक फास्ट CPU स्पीड और बेहतर ग्राफिक्स हैंडलिंग में 5 परसेंट बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी।

    • कैमरा

    इस बार डिवाइस में पीछे की तरफ तीन कैमरा मिलेंगे जिसमें एक 50MP का प्राइमरी कैमरा, एक 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा जो 2x ऑप्टिकल जूम ऑफर करेगा और एक 8-MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा जो 119.5-डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू कैप्चर करेगा।

    • एसेंशियल स्पेस

    इस बार फोन में सबसे खास इसका एक एसेंशियल स्पेस होगा जो पावर बटन के साथ एक एक्स्ट्रा साइड बटन है। यह नया बटन 'एसेंशियल स्पेस' नाम के एक खास फीचर को एक्टिव करेगा, जो वॉयस नोट्स, स्क्रीनशॉट और फोटो जैसी अक्सर एक्सेस किए जाने वाले कंटेंट को Archived करने के लिए एक डेडिकेटेड स्पेस देगा।

    • डिस्प्ले

    CMF Phone 2 Pro में सेगमेंट का सबसे बड़ा और सबसे ब्राइट डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है। गेमर्स के लिए डिवाइस में BGMI जैसे गेम्स में 120fps गेमप्ले सपोर्ट और फास्ट 1000Hz टच सपोर्ट मिलेगा।

    CMF Phone 2 Pro की कितनी हो सकती है कीमत?

    CMF Phone 2 Pro की कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि यह डिवाइस 20 हजार रुपये की रेंज में लॉन्च हो सकता है, जो इसके पिछले CMF Phone 1 की कीमत से ज्यादा है। यह प्राइस बेस वैरिएंट जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल का हो सकता है। जबकि 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट का प्राइस ज्यादा हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: CMF Phone 2 Pro की लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, 50MP कैमरा के साथ मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स