Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CMF Phone 2 Pro की लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, 50MP कैमरा के साथ मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 06:00 PM (IST)

    CMF Phone 2 Pro भारत में 28 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहा है। फोन की लॉन्च से पहले कीमत सामने आ गई है। डिवाइस में मीडियाटेक 7300 प्रो चिपसेट देखने को मिल सकता है। साथ ही डिवाइस में शानदार 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी मिलने की उम्मीद है। फोन से डिजाइन से कंपनी पहले ही पर्दा उठा चुकी है। चलिए इस अपकमिंग डिवाइस के बारे में जानें

    Hero Image
    CMF Phone 2 Pro की लॉन्च से पहले सामने आई कीमत

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नथिंग जल्द ही अपना एक और बजट फोन पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी इसे CMF Phone 2 Pro के नाम से लॉन्च करने जा रही है। फोन को देश में 28 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन एक हालिया रिपोर्ट में आने वाले इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत क्या हो सकती है इसका खुलासा हो गया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक कीमत को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं किया है, लेकिन लीक्स से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि डिवाइस किस प्राइस पर आ सकता है। चलिए फोन की कीमत और इसके कुछ संभावित फीचर्स भी जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CMF Phone 2 Pro की कितनी हो सकती है कीमत

    CMF Phone 2 Pro की कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि इसके 8GB RAM के साथ दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें सीएएफ का यह अपकमिंग फोन 20 हजार रुपये तक की रेंज में पेश किया जा सकता है। यह फोन 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ एंट्री करेगा। नथिंग ने मिड प्रीमियम डिवाइस से मार्केट में एंट्री की लेकिन टाइम के साथ ब्रांड ने मिड-रेंज और अब बजट केटेगरी में भी एंटर किया।

    नथिंग फोन (2a) अभी नथिंग का सबसे किफायती डिवाइस है, जो 25,000 रुपये से कम कीमत में आता है। जबकि CMF सब-ब्रांड को उस कीमत को और कम करने के लिए बनाया गया था जिसका पहला डिवाइस CMF फोन 15,999 रुपये में पेश किया गया। हालांकि की अब कंपनी सीधा प्रो मॉडल ला रही है तो इसका प्राइस ज्यादा होने की उम्मीद है।

    CMF Phone 2 Pro के संभावित फीचर्स

    CMF फोन 2 प्रो के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रो चिपसेट देखने को मिल सकता है। कंपनी के अनुसार, यह प्रोसेसर पिछले साल के CMF फोन 1 में यूज की गई चिप की तुलना में 10 परसेंट तक फास्ट CPU स्पीड और ग्राफिक्स हैंडलिंग में 5 परसेंट तक अपग्रेड देगा। इसमें एक नेक्स्ट GEN का NPU भी मिलेगा जो हर सेकंड 4.8 ट्रिलियन ऑपरेशन करने में सक्षम होगा।

    कैसा हो सकता है कैमरा?

    कैमरा की बात करें तो डिवाइस में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2x ऑप्टिकल जूम वाला 50-MP का टेलीफोटो कैमरा और 119.5-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल सकता है। गेमिंग के दीवानों के लिए डिवाइस में BGMI जैसे गेम्स में 120fps गेमप्ले का सपोर्ट और बेहतर इंटरेक्शन के लिए फास्ट 1000Hz टच रिस्पॉन्स रेट मिलने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: CMF Phone 2 Pro में मिलेगा Essential Key, लॉन्चिंग से पहले जानें क्या होंगी खूबियां