Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Y300 GT इस दिन होगा लॉन्च, 7,620mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा

    Vivo Y300 GT को 9 मई 2025 को चीन में लॉन्च किया जाएगा। ये फोन iQOO Z10 Turbo का री-ब्रांडेड वर्जन हो सकता है। Vivo Y300 GT का डिजाइन iQOO Z10 Turbo series के हैंडसेट्स जैसा है जिन्हें हाल ही में लॉन्च किया गया था। एक लिस्टिंग से पता चला है कि फोन में MediaTek Dimensity 8400 प्रोसेसर और 7620mAh की बैटरी होगी।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Wed, 30 Apr 2025 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    Vivo Y300 GT के लिए लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo Y300 और Vivo Y300 Pro को क्रमशः सितंबर और दिसंबर 2024 में चीन में लॉन्च किया गया। कुछ हफ्ते पहले, कंपनी ने देश में Vivo Y300 Pro+ और Vivo Y300t वेरिएंट्स को पेश किया था। अब कंपनी ने Vivo Y300 GT की लॉन्च डेट की घोषणा की है, साथ ही अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन और मेजर फीचर्स की भी जानकारी दी है। कंपनी द्वारा शेयर की गई डिटेल से पता चलता है कि ये फोन हाल ही में Pro वर्जन के साथ लॉन्च हुए iQOO Z10 Turbo का री-ब्रांडेड वर्जन हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Y300 GT की लॉन्च डेट, डिजाइन और मेजर फीचर्स

    कंपनी ने एक Weibo पोस्ट में घोषणा की कि Vivo Y300 GT को 9 मई को सुबह 10 बजे लोकल टाइम (7:30 बजे IST) चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसे 'ड्यूरेबल ऑडियो-विज़ुअल ट्रायो' कहा गया है। प्रमोशनल इमेज में फोन ब्लैक और शैंपेन गोल्ड रंगों में दिखा है। Vivo Y300 GT का डिजाइन iQOO Z10 Turbo सीरीज के हैंडसेट्स जैसा है, जो सोमवार को चीन में लॉन्च हुए थे। रियर पैनल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दो कैमरा सेंसर और रिंग जैसी LED फ्लैश यूनिट के साथ 'स्क्वायर' कैमरा मॉड्यूल है। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर राइट एज पर हैं।

    TMall प्रोडक्ट पेज पर एक टीजर इमेज दिखाती है कि Vivo Y300 GT का डिस्प्ले फ्लैट होगा, जिसमें पतले बेज़ल्स, थोड़ा मोटा चिन और ऊपर सेंटर में होल-पंच कटआउट होगा। लिस्टिंग से पता चलता है कि हैंडसेट MediaTek Dimensity 8400 प्रोसेसर और 7,620mAh बैटरी के साथ 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।

    मेजर फीचर्स बताते हैं कि अपकमिंग Vivo Y300 GT बेस iQOO Z10 Turbo मॉडल जैसा होगा। अगर ये सच होता है, तो Vivo Y200 GT का ये सक्सेसर 50-मेगापिक्सल Sony LYT-600 मेन रियर सेंसर, 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 16-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर के साथ आ सकता है। इसमें 6.78-इंच 144Hz 1.5K AMOLED स्क्रीन हो सकती है, जिसमें SGS Low Blue Light और Low Flicker सर्टिफिकेशन्स होंगे।

    यह भी पढ़ें: iPhone में अपडेट के बाद भी नहीं चल रहे Apple Intelligence फीचर्स? तो इन स्टेप्स को अपनाएं