Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone में अपडेट के बाद भी नहीं चल रहे Apple Intelligence फीचर्स? तो इन स्टेप्स को अपनाएं

    अगर आप भी अपने आईफोन 15 प्रो प्रो मैक्स या आईफोन 16 सीरीज के किसी मॉडल पर Apple Intelligence का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो इसके पीछे ये वजह हो सकती है। आप इन चीजों को बदल कर अपने आईफोन में एप्पल के AI फीचर्स का मजा ले सकते हैं। हमने iPhone में Apple Intelligence कैसे ऑन करें इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Tue, 29 Apr 2025 12:13 PM (IST)
    Hero Image
    iPhone में अपडेट के बाद भी नहीं चल रहे AI फीचर्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल ने पिछले साल सितंबर महीने में अपनी नई iPhone 16 सीरीज को पेश किया था इसी के साथ कंपनी ने अपने AI फीचर्स यानी Apple Intelligence देने का वादा भी किया, लेकिन लॉन्च के इतने टाइम बाद भी यह फीचर्स अभी तक कई देशों में उपलब्ध नहीं हैं, जिससे कई यूजर्स तो काफी ज्यादा गुस्सा भी हैं। हालांकि कुछ वक्त पहले कंपनी ने एक नया अपडेट जारी करते हुए भारत समेत कई देशों में अपने AI फीचर्स को रोल आउट किया। खास बात यह है कि अब इन AI फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको रीजन या लैंग्वेज चेंज नहीं करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आप आसानी से English (India) लैंग्वेज और India रीजन सेलेक्ट करके भी इन AI फीचर्स का मजा ले सकते हैं। हालांकि कुछ यूजर्स AI फीचर्स वाला बड़ा अपडेट रोल आउट होने के बाद भी अपने आईफोन में इन AI फीचर्स को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। अगर आप भी इन्हीं में से एक है तो टेंशन न लें। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए पहले इसकी वजह जानते हैं...

    Apple Intelligence न चलने की ये हो सकती है वजह

    जब भारत के लिए AI फीचर्स वाला अपडेट जारी नहीं किया गया था तब ऐसा देखा गया कि कई यूजर्स ने भारत में Apple Intelligence का इस्तेमाल करने के लिए पहले US रीजन और लैंग्वेज को भी English (United States) पर सेट कर लिया। जिससे भारत में भी Apple Intelligence फीचर्स और ChatGPT वाला Siri बहुत अच्छे से काम करने लगा, लेकिन iOS 18.4 अपडेट आने के बाद से ये AI फीचर्स कई आईफोन्स में काम नहीं कर रहे। अगर आपने भी ऐसा कोई जुगाड़ लगाया हुआ था तो ये AI फीचर्स काम न करने की वजह हो सकता है।

    हालांकि इसे फिर से चालू करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस कुछ स्टेप्स को ही फॉलो करना होगा। इसके अलावा इंटरनेट भी AI फीचर्स न चलने की वजह हो सकता है। पहले Apple Intelligence फीचर्स को चालू करने के लिए Wifi से फोन को कनेक्ट करना जरूरी है। Wifi से जरूरी फाइल्स फास्ट डाउनलोड होंगी। जिसके बाद आप आसानी से अपने डिवाइस में इन AI फीचर्स का मजा ले पाएंगे।

    iPhone में Apple Intelligence कैसे करें ऑन?

    • सबसे पहले सेटिंग्स > General > Software Update में जाकर iPhone को iOS 18.4.1 या लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें।
    • इसके बाद लैंग्वेज और रीजन सेट करें। जिसके लिए सेटिंग्स > General > Language & Region में जाएं।
    • इसके बाद Preferred Language में भी English (India) को सेट कर लें।
    • Region को भी India में सेट कर लें।
    • इसके बाद Apple Intelligence को ऑन करने के लिए  सेटिंग्स > Apple Intelligence & Siri में जाएं।
    • इधर से Apple Intelligence वाले टॉगल को ऑन कर लें।
    • अब यहां कुछ जरूरी फाइल्स अपने आप डाउनलोड होंगी इसके लिए डिवाइस को WiFi से कनेक्ट करें।
    • लगभग एक घंटे बाद आपका iPhone पूरी तरह से Apple Intelligence को सपोर्ट करने लगेगा और Siri का लुक भी बदल जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Apple Intelligence के साथ iPhone को मिले नए AI फीचर्स, चेक करें पूरी लिस्ट