Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple Intelligence के साथ iPhone को मिले नए AI फीचर्स, चेक करें पूरी लिस्ट

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 09:19 AM (IST)

    एप्पल ने आखिरकार इंडियन यूजर्स के लिए भी अपने AI फीचर्स को रोल आउट कर दिया है। कंपनी ने iOS 18.4 अपडेट के साथ इन सभी फीचर्स को रोल आउट किया है। हमने आपके लिए इन सभी फीचर्स की एक लिस्ट तैयार की है जिससे आप आसानी से इन फीचर्स के बारे में जान सकते हैं। साथ ही डिवाइस को लेटेस्ट iOS 18.4 में अपडेट करने का तरीका भी जानें

    Hero Image
    नए अपडेट के साथ अब एप्पल भारत में AI-बेस्ड कई नए फीचर्स पेश कर रहा है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल ने ऑफिशियल तौर पर भारत में AI-पावर्ड एप्पल इंटेलिजेंस को आखिरकार रोलआउट कर दिया है। दरअसल, नई आईफोन 16 सीरीज के साथ ही कंपनी ने कई AI फीचर्स के भी दिए जाने की बात कही थी लेकिन इंडियन यूजर्स के लिए इन फीचर्स को अभी तक जारी नहीं किया गया था। हालांकि अब  iOS 18.4 अपडेट के साथ इन फीचर्स को सभी इंडियन यूजर्स के लिए भी रोल आउट कर दिया गया है। आईफोन के साथ-साथ कंपनी ने iPadOS 18.4 और macOS Sequoia 15.4 का अपडेट भी जारी किया है, जो AI-बेस्ड कई नए फीचर्स पेश कर रहा है। चलिए जानते हैं इस लेटेस्ट अपडेट के साथ एप्पल ने क्या-क्या नया दिया है...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट राइटिंग और फास्ट रिप्लाई

    इस नए अपडेट के साथ अब एप्पल इंटेलिजेंस यूजर्स को ईमेल, मैसेज, नोट्स और थर्ड-पार्टी ऐप्स में राइटिंग टूल्स ऑफर कर रहा है, जिससे यूजर्स टेक्स्ट को फटाफट रीराइट, प्रूफरीड और यहां तक कि इसे समराइज भी कर सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अपडेट में Smart Reply फीचर को भी ऐड किया है जिससे आप मैसेज का फास्ट रिप्लाई दे पाएंगे। इस काम में AI आपकी पूरी मदद करेगा।

    AI से Photos और Visual Intelligence

    एप्पल ने नए अपडेट के साथ ही फोटो ऐप के अंदर नया Clean Up टूल ऐड कर दिया है जिससे यूजर्स को फोटो से फालतू चीजें हटाने की सुविधा मिल गई है। यही नहीं मेमोरीज फीचर अब यूजर्स के डिटेल्स के बेस पर कस्टम वीडियो तैयार कर सकता है। इसके साथ ही AI अब प्लांट्स, एनिमल्स और लैंडमार्क्स को पहचान सकता है और टेक्स्ट को ट्रांसलेट भी कर सकता है। इसके अलावा AI पोस्टर्स से ईवेंट को निकालकर सीधे कैलेंडर में भी सेव कर सकता है।

    Siri को मिली ChatGPT की पावर

    एप्पल ने इस नए अपडेट के साथ Siri को पहले से कई ज्यादा बेहतर कर दिया है ChatGPT की पावर देखने को मिल रही है। Siri अब कॉन्टेक्स्ट को अच्छे से समझ सकता है और बेहतर जवाब दे सकता है। आप टाइप या वॉयस कमांड का इस्तेमाल करके Siri से अब ज्यादा नेचुरल और इंटरएक्टिव जवाब ले सकते हैं।

    एप्पल ने ChatGPT को Siri ही नहीं बल्कि राइटिंग टूल्स में भी जोड़ा है, जिससे आप AI की मदद से कंटेंट जनरेट कर सकते हैं और अपनी प्रॉब्लम का सलूशन ले सकते हैं। हालांकि आप ChatGPT का एक्सेस कंट्रोल भी कर सेक्टर हैं जिसका मतलब है कि कंपनी ने इस AI अपडेट के साथ भी आपकी प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा है।

    Genmoji और Image Playground

    इस अपडेट के साथ ही एप्पल ने Genmoji फीचर को भी रोल आउट किया है, जिससे यूजर्स टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन के बेस पर अपनी पसंद के कस्टम इमोजी तैयार कर सकते हैं। वहीं, इमेज प्लेग्राउंड टूल इमेज जेनरेशन को और ज्यादा आसान बना देता है। कंपनी का कहना है कि यह Messages, Freeform और कीनोट जैसे ऐप्स में भी इंटीग्रेटेड किया गया है।

    iOS 18.4 में अपना iPhone कैसे करें अपडेट?

    • फोन को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट के लिए आपको सबसे फोन डिवाइस की सेटिंग में जाना होगा।
    • फोन की सेटिंग में जाकर जनरल ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट वाले टैब पर चेक करें।
    • इतना करते ही यहां आपको नया iOS 18.4 का अपडेट दिख जाएगा।
    • अब आप अपडेट नाउ पर क्लिक करके इस नए अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।

    आपको बता दें कि एप्पल जून तक नया iOS 19 भी पेश करने जा रहा है जिसमें UI का डिजाइन पूरी तरह बदल सकता है। इसकी पहली झलक WWDC 2025 इवेंट में देखने को मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें: फोल्डेबल iPhone में मिलेगी क्रीज-फ्री डिस्प्ले, खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा Apple