Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 अप्रैल को भारत में एंट्री करेगा Vivo X90 Series स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 4870mAh बैटरी

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 17 Apr 2023 04:51 PM (IST)

    Vivo X90 Series India Launch Confirm वीवो ने आखिरकार Vivo X90 Series स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च कन्फर्म कर दिया है। कंपनी ने ट्विटर पर अपने कवर इमेज को बदला है। ट्विटर पर कंपनी ने इसका एक टीजर भी जारी किया है। (फाइल फोटो जागरण)

    Hero Image
    Vivo X90 series will officially debut in India on April 26 in India Know Price Features Sale Date Specifications

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo X90 Series स्मार्टफोन का इंताजर कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अब ऑफिशियल अनाउंस कर दिया है कि 26 अप्रैल को इंडिया में Vivo X90 Series स्मार्टफोन लॉन्च होगा।

    बता दें, वीवो एक्स90 सीरीज को पिछले नवंबर में चीन में लॉन्च किया गया था और इसमें तीन मॉडल- Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ शामिल थे। वीवो ने अभी तक उन मॉडलों की पुष्टि नहीं की है जो देश में लॉन्च होंगे। आइये आपको डिटेल से बताते हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo X90 Series स्मार्टफोन की कीमत

    स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है। ग्लोबल मार्केट में 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज के सिंगल कॉन्फिगरेशन में Vivo X90 की कीमत MYR 3,699 (लगभग 71,600 रुपये) है, जबकि Vivo X90 Pro की कीमत MYR 4,999 (लगभग 96,800 रुपये) है।

    बेस मॉडल को ब्रीज ब्लू और एस्टेरॉयड ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और प्रो मॉडल लेजेंड ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी के मुताबिक, लॉन्च इवेंट 26 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।

    Vivo X90 Series स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स

    डिस्प्ले, सॉफ्टवेयर और प्रोसेसर के मामले में X90 और X90 Pro एक जैसे हैं। दोनों फोन में फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। स्क्रीन 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट कर सकती है।

    दोनों स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 एसओसी चिपसेट है। दोनों फोन बॉक्स से बाहर Android 13 पर रन करते हैं। 256 जीबी UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज से लैस Vivo X90 Series में 5G (एसए/एनएसए), 4जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और जीपीएस कनेक्टिविटी ऑप्शन और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

    Vivo X90 Series स्मार्टफोन के फीचर्स

    X90 प्रो में बेहतर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP 1-इंच Sony IMX989 प्राइमरी कैमरा सेंसर, 50MP Sony IMX758 पोर्ट्रेट सेंसर और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। फोन में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4,870mAh की बैटरी है।

    दूसरी ओर, वेनिला X90 में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4810mAh की बैटरी है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 12MP का पोर्ट्रेट टेलीफोटो लेंस है।