Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 MP के तीन कैमरों के साथ भारत में लॉन्च होगा Vivo X200FE स्मार्टफोन, प्रोसेसर भी होगा तगड़ा

    Vivo X200FE स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। वीवो का यह फोन मीडियाटेक के दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फोन 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस भी दिया जाएगा। चीन में कंपनी ने इस फोन को 12 जीबी की रैम सपोर्ट के साथ पेश किया है।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 28 Apr 2025 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    Vivo X200FE स्मार्टफोन जुलाई महीने तक होगा लॉन्च (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo इन दिनों भारत में Vivo X200FE स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Vivo भारत में पहले ही X200 और X200 Pro लॉन्च कर चुका है। इसके साथ ही कंपनी भारत में Vivo X200 Pro Mini को भी पेश करने की योजना बना रही है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी भारत में X200 Pro Mini की जगह Vivo X200 FE को लॉन्च कर सकता है। Vivo X200 Pro Mini स्मार्टफोन को कंपनी ने चीन में अक्टूबर महीने में लॉन्च किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपकमिंग Vivo X200FE स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसे जून के अंत या जुलाई के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत में लॉन्च होने वाला Vivo X200 FE स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए Vivo S30 Pro Mini का रिब्रांड वर्जन हो सकता है।

    Vivo X200 FE: संभावित स्पेसिफिकेशन

    Vivo X200 FE स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसे मीडियाटेक के Dimensity 9400e चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह चिपसेट फिलहाल लॉन्च नहीं हुआ है। हालांकि, इसकी परफॉर्मेंस Dimensity 9400 जैसी ही हो सकती है। वीवो के इस फोन में 6.31-इंच की 1.5K LTPO OLED स्क्रीन दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके साथ ही यह फोन 90W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। फिलहाल बैटरी साइज की जानकारी उपलब्ध नहीं है।

    फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    Vivo X200 FE: क्या होगी कीमत

    Vivo X200FE स्मार्टफोन के लॉन्च टाइमलाइन की बात करें यह जून या जुलाई तक लॉन्च हो सकता है। इस फोन के साथ कंपनी भारत में Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। कीमत की बात करें तो कंपनी ने चीन में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले Vivo X200 Mini को CNY 4,699 (करीब 56,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया है।

    यह भी पढ़ें: Realme GT 7 जल्द होगा लॉन्च, Dimensity 9400+ चिपसेट समेत मिल सकते हैं ये खास फीचर्स