Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Realme GT 7 जल्द होगा लॉन्च, Dimensity 9400+ चिपसेट समेत मिल सकते हैं ये खास फीचर्स

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 08:00 AM (IST)

    Realme भारत में अपना नया गेमिंग फोन पेश करने जा रहा है जो गेमिंग का मजा डबल कर सकता है। दरअसल कंपनी ने एक नए फोन के जल्द ही लॉन्च होने का हिंट देते हुए बताया है कि अपकमिंग डिवाइस 6 घंटे तक स्टेबल 120FPS गेमिंग दे सकता है। फोन के कुछ फीचर्स भी लीक्स में सामने आए हैं। चलिए इस नए डिवाइस के बारे में जानें

    Hero Image
    Realme का ये नया फोन करेगा गेमिंग का मजा डबल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme ने कुछ दिन पहले चीन में अपना दमदार गेमिंग फोन Realme GT 7 लॉन्च किया था जिसे अब कंपनी भारत में भी पेश करने जा रही है। अभी कंपनी ने फोन की सभी डिटेल्स को हाईड रखते हुए बताया है कि ये फ्लैगशिप फोन गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने फोन को X पर टीज करते हुए बताया है कि आगामी Realme GT 7 सीरीज इंडस्ट्री का पहला स्मार्टफोन बनने जा रहा है, जो 6 घंटे का स्टेबल 120 FPS गेमप्ले ऑफर करेगा। चलिए इस अपकमिंग डिवाइस के बारे में जानें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme GT 7 की कितनी हो सकती है कीमत?

    Realme ने अभी तक कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन चीन में Realme GT 7 की शुरुआती कीमत CNY 2,599 यानी लगभग 31 हजार रुपये थी, जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट के लिए है। डिवाइस को पांच अलग-अलग वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें टॉप-एंड मॉडल 16GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत CNY 3,799 यानी लगभग 45 हजार रुपये है। भारत में भी यह फोन 40 हजार रुपये की रेंज में आ सकता है।

    Realme GT 7 में क्या-क्या होगा खास?  

    रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि Realme GT 7 भारत में मई 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने स्पेक्स और फीचर्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन चीनी वेरिएंट इसके काफी फीचर्स से पर्दा उठा रहा है। Realme GT 7 चीन में नए Dimensity 9400+ चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है और संभावना है कि भारतीय वेरिएंट में भी यही प्रोसेसर मिल सकता है। डिवाइस Android 15 के साथ आने की भी उम्मीद है, जो Realme UI 6.0 के साथ आएगा।

    6,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस

    फोन में 6.8-इंच FHD+ BOE डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसके साथ 144Hz रिफ्रेश रेट और 340Hz तक का टच सैंपलिंग रेट मिल सकता है। कहा जा रहा है कि यह डिवाइस 94.7 परसेंट तक स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, DCI-P3 कलर गैमट, 4608Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 6,500 निट्स की ब्राइटनेस ऑफर करेगा।

    7,200mAh की बैटरी

    Realme में शानदार 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,200mAh की सिंगल-सेल बैटरी मिल सकती है। इतना ही नहीं बड़ी बैटरी होने के बावजूद डिवाइस एक पतला और हल्का डिजाइन ऑफर करेगा। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें: Realme GT 7 हुआ लॉन्च, 7,200mAh की बैटरी और 144Hz डिस्प्ले से है लैस; मिलेगा कूलिंग सिस्टम भी