Vivo X100 Launch Date: पावरफुल कैमरा और प्रोसेसर के साथ इस दिन लॉन्च होगा वीवो का फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानें डिटेल
Vivo दुनिया के टॉप ब्रांड्स में गिना जाता है जो अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए स्मार्टफोन और डिवाइस लाता रहता है। इसी सिलसिले को जारी ...और पढ़ें

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड Vivo ने अपने कस्टमर्स के लिए नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की जानकारी दी। स्मार्टफोन निर्माता ने चीन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर जानकारी दी की वह अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज यानी Vivo X100 को लॉन्च (Vivo X100 Launch Date) करने की तैयारी में है।
यह X90 सीरीज की सक्सेसर है, जिसे नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में कुल 3 स्मार्टफोन होंगे , जिसमें Vivo X100, Vivo X100 Pro और Vivo X100 Pro+ शामिल है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
Vivo X100 सीरीज की कीमत
- कीमत की बात करें तो कई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि Vivo के इस सीरीज की कीमत 45000 रुपये से शुरू होगी।
- कंपनी ने Vivo X100 को 12GB रैम+256GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
- इस फोन के लॉन्च डेट की बात करें तो इसको नवंबर 13 को चीन में शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा, जो भारत में शाम 4:30 को लॉन्च किया जाएगा।
- इसके साथ ही कंपनी ने Vivo Watch 3 को भी लॉन्च करने की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें - आपकी आवाज और फोन से ही कंट्रोल होंगे आपके होम एप्लायसेंस, स्मार्ट स्विच की मदद से दूर बैठे ही निपट जाएंगे सारे काम
Vivo X100 सीरीज के फीचर्स
- फीचर्स की बात करें तो Vivo X100 को X90 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है। बहुत से मीडिया रिपोर्ट में इनके फीचर्स की जानकारी सामने आई है।
- Vivo X100 में आपको आपको रिपल ग्लास फीनिश डिजाइन मिलती है, जिसे आसामान को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
- वहीं Vivo X100 Pro के कैमरा को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है, जिसमें पत चला है कि इसमें 1-इंच Sony IMX989 प्राइमरी रियर सेंसर मिलता है।
- इसके अलावा इसमें Samsung JN1 सेंसर मिलता है , जिसे अल्ट्रा वाइड लेंस और OmniVision OV64B टेलीफोटो शूटर मिलता है।
- प्रोसेसर की बात करे तो बेस डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर, प्रो मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर और Vivo X100 Pro+ में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है।
यह भी पढ़ें -Vivo X100 Series: 12GB रैम और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के जल्द लॉन्च होंगे वीवो के दो नए फोन, मिलेगा तगड़ा डिजाइन

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।