Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपकी आवाज और फोन से कंट्रोल होंगे आपके होम अप्लायंसेस, स्मार्ट स्विच की मदद से दूर बैठे ही निपट जाएंगे सारे काम

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 03:53 PM (IST)

    अगर आप अपने घर को स्मार्टहोम में कन्वर्ट करना चाहते हैं और ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक आसान तरीका लाए है। हम बात कर रहे ...और पढ़ें

    Hero Image
    क्या है स्मार्ट स्विच , कैसे करता है काम

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ समय से स्मार्ट होम का चलन काफी बढ़ गया है। भले ही ये आपकी लाइफ को आसान बनाता है, लेकिन हर कोई अपने घर में स्मार्ट डिवाइस नहीं लगा सकता । ऐसा इसलिए है क्योंकि ये डिवाइस काफी मंहगे होते हैं। अगर हम आपसे कहे कि हम आपके लिए एक किफायती सॉल्यूशन लेकर आए, जिसे कम पैसे में आप अपने डिवाइस को स्मार्ट बना सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे तो हम हर चीज के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप अपने घर की लाइट्स और पंखो और झूमर आदि को स्मार्ट लाइट में कन्वर्ट कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं स्मार्ट स्विच की, जो आपके घर को कम खर्चे में स्मार्ट बना देता है।

    आसानी से स्मार्ट होम में करें कन्वर्ट

    स्मार्ट स्विच आपके घर को स्मार्ट बनाने का एक किफायती तरीका है। आपको अपने मौजूदा डिवाइस को स्मार्ट सुविधाओं के साथ अपग्रेड करने की जरूरत नहीं है। आप बस एक स्मार्ट स्विच खरीदें और इसे प्लग इन करे। फिर वाई फाई से से कनेक्ट करके अपने स्मार्टफोन से उन्हें कंट्रोल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - AI पर सख्त हुआ अमेरिका, तकनीकी का इस्तेमाल करने वाली कंपनियों को देनी होगी संभावित खतरों पूरी जानकारी

    खरीदते समय ध्यान इन बातों का रखें ध्यान

    • अगर आप ऑनलाइन स्विच खरीदने जा रहे हैं तो एक बार उसका रिव्यू जरूर पढ़ लें। इसके अलावा इसके फीचर्स, फंक्शनालिटी और डिजाइन का भी ध्यान रखें।
    • इस बात का ध्यान रखें कि आपके नए स्मार्ट स्विच में गूगल असिस्टेंट या एलेक्सा का ऑप्शन हो, ताकि आप इस असिस्टेंट मदद से भी स्विच को ऑपरेट कर सकें।
    • इस बारे में भी अच्छी तरह जान लें कि आपका डिवाइस किस ऐप पर काम करता है और किस तरह का है।

    यह भी पढ़ें -ऑफिस में साथ काम करने वालों से नहीं छुपानी होगी अब WhatsApp की DP, जल्द आ रहा ये नया फीचर