Vivo के शानदार कैमरा वाले 5G फोन पर बड़ा Discount! दमदार प्रोसेसर और 120W फास्ट चार्जिंग भी
वीवो X100 जो पिछले साल 63999 रुपये में लॉन्च हुआ था फ्लिपकार्ट पर अभी कम कीमत पर उपलब्ध है। इस फोन में डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट AMOLED डिस्प्ले और शानदार कैमरा है। एक्सिस और आईडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 750 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जिससे कीमत 52130 रुपये हो जाएगी। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट 6.78 इंच का डिस्प्ले 12GB रैम और 50MP का कैमरा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी काफी टाइम से बिना ज्यादा पैसे खर्च किए फ्लैगशिप डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो Vivo का पिछले साल लॉन्च हुआ X100 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह फोन अभी फ्लिपकार्ट पर काफी कम कीमत में मिल रहा है। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को 63,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था।
इस फोन में आपको पावरफुल डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट, कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और शानदार कैमरा सिस्टम मिलता है। इतना ही नहीं यह डिवाइस 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले और IP68 रेटिंग के साथ आता है। ऐसे में अगर आप भी बिना ज्यादा खर्चा किए डिवाइस को अपग्रेड करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको ये डील मिस नहीं करनी चाहिए। चलिए इसके बारे में जानते हैं...
Vivo X100 पर डिस्काउंट ऑफर
Vivo का यह शानदार डिवाइस अभी बिना किसी ऑफर के सिर्फ 52,980 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है, जो इसकी लॉन्च प्राइस 63,999 रुपये से लगभग 10 हजार रुपये तक कम है। इतना ही नहीं कंपनी इस फोन पर खास बैंक ऑफर भी दे रही है जहां से आप और भी डिस्काउंट ले सकते हैं। डिवाइस पर आप एक्सिस बैंक और आईडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 750 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं।
इस बैंक ऑफर के बाद फोन की कीमत सिर्फ 52,130 रुपये रह जाती है। जबकि फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ तो 4,000 रुपये तक का 5% कैशबैक भी मिल रहा है। हालांकि इस डिवाइस पर कोई भी एक्सचेंज ऑफर नहीं है।
Vivo X100 के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वीवो के इस शानदार फोन में आपको 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही इस फोन में आपको शानदार 6.78-इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले भी मिल रहा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट दिया गया है जो विवो के V3 इमेजिंग चिप और 12GB तक रैम के साथ आता है।
Vivo X100 के कैमरा स्पेक्स
कैमरा के मामले में भी फोन काफी जबरदस्त है जहां आपको ZEISS-ट्यून्ड 50MP सोनी IMX920 प्राइमरी कैमरा मिलता है, जिसके साथ 50MP का अल्ट्रावाइड और 100x डिजिटल जूम वाला 64MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिल रहा है। फोन में 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी मिल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।