50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo का ये नया फोल्डेबल फोन, जानें कीमत
Vivo X Fold 5 चीन में लॉन्च हुआ है। इसमें 6.83-इंच कवर डिस्प्ले, 8.03-इंच इनर पैनल, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 50MP Zeiss ट्रिपल कैमरा सेटअप और IPX8+IPX9+IPX9+ रेटिंग्स हैं। इसमें 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

Vivo X Fold 5 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo X Fold 5 को बुधवार को चीन में लॉन्च किया गया। इस बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6.83-इंच कवर डिस्प्ले और 8.03-इंच इनर फ्लेक्सिबल पैनल है। दोनों डिस्प्ले 8T LTPO पैनल्स यूज करते हैं, जिनमें 4500 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस है। हैंडसेट को Vivo X Fold 3 Pro से हल्का और पतला बताया गया है। लेटेस्ट Vivo फोल्डेबल में Zeiss-बैक्ड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है और दो 20-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे हैं। Vivo X Fold 5 IPX8+IPX9+IPX9+ और IP5X रेटिंग्स को पूरा करने का दावा करता है, जो वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए है।
Vivo X Fold 5 की कीमत और उपलब्धता
Vivo X Fold 5 की कीमत 12GB + 256GB ऑप्शन के लिए CNY 6,999 (लगभग 83,800 रुपये) और 12GB + 512GB वेरिएंट के लिए CNY 7,999 (लगभग 96,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, हायर-एंड 16GB + 512GB और 16GB + 1TB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 8,499 (लगभग 1,02,000 रुपये) और CNY 9,499 (लगभग 1,14,000 रुपये) तय की गई है। फोन को ग्रीन, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन्स में ऑफर किया गया है। ये देश में आधिकारिक e-store और चुनिंदा ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के ज़रिए 2 जुलाई से उपलब्ध होगा।
Vivo X Fold 5 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Vivo X Fold 5 में 8.03-इंच 8T LTPO मेन फ्लेक्सिबल इनर डिस्प्ले और 6.83-इंच 8T LTPO आउटर स्क्रीन है। पैनल्स 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस, हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग रेट, TÜV Rheinland ग्लोबल आई प्रोटेक्शन 3.0 और Zeiss मास्टर कलर सर्टिफिकेशन्स सपोर्ट करते हैं। हैंडसेट Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस है, यही प्रोसेसर पिछले Vivo X Fold 3 Pro में भी दिया गया था। ये 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज ऑफर करता है। फोल्डेबल फोन में Android 15-बेस्ड OriginOS 5 OS दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए, Vivo X Fold 5 में Zeiss T लेंस कोटिंग के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। इस सेटअप में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर और 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है, जिसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट है। सिस्टम टेलीफोटो मैक्रो फीचर्स भी सपोर्ट करता है। इनर और आउटर दोनों स्क्रीन्स में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 20-मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरे हैं।
Vivo ने पुष्टि की है कि X Fold Apple के इकोसिस्टम के साथ कंपैटिबल है, जिसमें iPhone, AirPods, MacBook, Apple Watch और iCloud शामिल हैं। यूजर्स इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को इन डिवाइसेज और सर्विसेज से कनेक्ट कर सकते हैं ताकि उनका डेटा सीमलेस तरीके से एक्सेस हो।
Vivo X Fold 5 में 6000mAh की बैटरी है, जो 80W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। ड्यूरेबिलिटी के लिए, हैंडसेट में IP5X रेटिंग डस्ट रेजिस्टेंस और IPX8+IPX9+IPX9+ रेटिंग्स वाटर रेजिस्टेंस के लिए दिया गया है। हैंडसेट माइनस 20 डिग्री सेल्सियस पर भी फंक्शनल होने का दावा करता है। ये सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। फोल्डेबल का वजन 217 ग्राम है और फोल्ड होने पर थिकनेस लगभग 9.2mm और अनफोल्ड होने पर लगभग 4.3mm है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।