Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo X Fold 3: 100W फ्लैश चार्जिंग और 16GB रैम वाला वीवो का फोल्डेबल फोन आज होगा लॉन्च, खास है खूबियां

    Updated: Thu, 06 Jun 2024 09:34 AM (IST)

    जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी वीवो अपने नए फोल्डेबल को भारत में लांच करने की तैयारी में है। इस फोन को आज यानी 6 जून को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर 5700mAh की बैटरी ZEISS ऑप्टिक्स के साथ 100W फ्लैश चार्जिंग और 16GB रैम की सुविधा मिल सकती है। बता दें कि ये कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन है।

    Hero Image
    आज लॉन्च होगा Vivo X Fold 3 फोल्डेबल फोन, जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ महीनों में फोल्डेबल फोन का क्रेज तेजी से बढ़ गया है। इस रेस में हिस्सा लेते हुए वीवो भारत में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 Pro को लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन को 6 जून को एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि वीवो का यह लेटेस्ट फोल्डेबल फ्लैगशिप फोन कई खास फीचर्स के साथ आ सकता है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोससर, सेकेंडरी V3 चिप, 5,700mAh की बैटरी, ZEISS ऑप्टिक्स और Google जेमिनी की AI क्षमताएं शामिल है।

    कीमत और लॉन्च डिटेल

    • अगर आप वीवो के इस फोन का लॉन्च देखना चाहते हैं तो वीवो के YouTube और Facebook प्लेटफॉर्म पर लॉन्च लाइवस्ट्रीम देख सकते हैं।
    • कीमत की बात करें तो वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो को सबसे पहले मार्च में चीन में 9,999 युआन यानी लगभग 1.17 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। उम्मीद है कि भारत में इसकी कीमत आसपास हो सकती है।

    यह भी पढ़ें - Realme Narzo N63: 8 हजार रुपये से कम में खरीद सकेंगे रियलमी का नया फोन, बिना छुए दूर से ही उठा सकते हैं कॉल

    वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले- इसमें 8.03-इंच LTPO AMOLED मुख्य डिस्प्ले है, जिसका रिजाल्यूशन 2200 x 2480 पिक्सल, 120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसमें 6.53-इंच AMOLED बाहरी डिस्प्ले भी दिया गया है।

    प्रोसेसर- इसमें लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलेगा, जिसे एड्रेनो 750 GPU, 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

    कैमरा- इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64MP टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

    बैटरी- वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो एक मजबूत 5,700mAh की बैटरी है, जो 100W फ्लैश चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    यह भी पढ़ें - 100W फास्ट चार्जिंग और 6000mAh बैटरी वाले Realme के इस फोन में मिलेंगे ये खास AI फीचर्स, मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशंस