Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100W फास्ट चार्जिंग और 6000mAh बैटरी वाले Realme के इस फोन में मिलेंगे ये खास AI फीचर्स, मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशंस

    Updated: Thu, 06 Jun 2024 08:20 AM (IST)

    Realme अपने कस्टमर्स के लिए एक नया फोन लाने क तैयारी में है। हम Realme GT 6 की बात कर रही हैजिसे 20 जून को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले इस डिवाइस के कई फीचर्स सामने आए है। खास बात ये है कि AI फीचर्स हैं जो आने वाले समय में लोगों को बेस्ट एक्सपीरियंस देंगे। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 6000mAh बैटरी मिल सकती है।

    Hero Image
    Realme GT 6 में मिलेंगे खास AI फीचर्स , जानें क्यों खास है फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme GT 6 20 जून को ग्लोबल लॉन्च के लिए तैयार है और इसे बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने प्रभावशाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सुविधाओं का एक सेट पेश किया है, जिसकी उम्मीद यूजर लंबे समय से कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नेक्स्ट AI' नामक ये सुविधाएं फोन के इंटेलिजेंस फंक्शनालिटी पर ध्यान केंद्रित करती हैं। इसमें नाइट विजन मोड, स्मार्ट रिमूवल और स्मार्ट लूप को शामिल किया गया हैं।

    नाइट विजन मोड

    • Realme में एक एडवांस नाइट विजन मोड है, जो इनोवेटिव नाइट वीडियो एल्गोरिदम का उपयोग करता है।
    • इसका मतलब है कि इस डिवाइस में सॉफ्टवेयर-एन्हांस्ड इमेज अपस्केलिंग की सुविधा होगी, जिससे यूजर कम रोशनी की स्थिति में भी स्पष्ट और डिटेल्वीस डियो कैप्चर कर सकते हैं।
    • कंपनी ने अने नए Realme फोन की क्षमता को दिखाने के नाइट विजन मोड और iPhone 15 Pro Max के नियमित वीडियो मोड के बीच एक वीडियो तुलना साझा की, जिसमें जरूरी सुधार और बदलाव पर प्रकाश डाला गया।

    यह भी पढ़ें - Tech Tips: लैपटॉप और स्मार्टफोन हो रहे ओवरहीट, तो ये गैजेट्स आएंगे आपके काम

    स्मार्ट रिमूवल

    • इस फोन का अगला AI फीचर स्मार्ट रिमूवल है, जो एक फोटो एडिटिंग टूल है।
    • ये यूजर को अपनी तस्वीरों से अनचाही वस्तुओं या लोगों को पहचानने और हटाने में सक्षम बनाता है।
    • इसमें एक काफी मददगार होगा, जो चुने गए एलिमेंट को मिटा देता है और प्राकृतिक रूप बनाए रखने के लिए बैकग्राउंड को सहजता से भर देता है।
    • यह सुविधा Realme GT 6 को Samsung, Google और Oppo जैसे अन्य प्रमुख ब्रांडों में पेश किया गया है, जो अपने स्मार्टफोन पर समान AI ऑब्जेक्ट रिमूवल क्षमताएं प्रदान करते हैं।

    स्मार्ट लूप

    • AI स्मार्ट लूप सुविधा सूचना को साझा करना सरल बनाकर यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने का वादा करती है।
    • इससे यूजर स्क्रीन पर किसी भी कंटेंट (चाहे वह टेक्स्ट हो या कोई इमेज) को सेलेक्ट और ड्रैग कर सकते हैं।
    • इसके बाद एक पॉप-अप मेनू दिखाई देता है, जो क्विक शेयरिंग के लिए थर्ड पार्टी ऐप का ऑप्शन देता है।

    Realme GT 6 के संभावित स्पेसिफिकेशन

    • Realme GT 6 में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला 6.78-इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले होनेकी जानकारी सामने आई है।
    • इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट हो सकता है। वहीं कैमरा की बात करें तो इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिल सकता है।
    • इसके अलावा 100W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट वाली एक लंबे समय तक चलने वाली 6,000mAh की बैटरी हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- AC Tips : आपकी एसी का बार-बार ट्रिप होना देता है ये संकेत, ये 5 उपाय आएंगे आपके काम