Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo का पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट 21 अगस्त को होगा लॉन्च, मिलेगा Apple Vision Pro जैसा डिजाइन

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 08:00 AM (IST)

    Vivo इस महीने अपना पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट Vivo Vision चीन में लॉन्च करने जा रहा है। ये डिवाइस मार्च 2025 में पहली बार दिखाई गई थी और इसका डिजाइन काफी हद तक Apple Vision Pro जैसा है। इसमें हल्का और आरामदायक डिजाइन एडवांस जेस्चर कंट्रोल और मल्टी-डायमेंशनल इमर्शन एक्सपीरियंस मिलेगा। लॉन्च 21 अगस्त को होगा लेकिन इस साल इसकी सेल शुरू नहीं होगी।

    Hero Image
    Vivo Vision मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट 21 अगस्त को चीन में लॉन्च होगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo Vision इस महीने चीन में लॉन्च होगा। ये जानकारी कंपनी ने मंगलवार को दी। मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट को पहली बार मार्च में बोआओ फोरम फॉर एशिया एनुअल कॉन्फ्रेंस 2025 में दिखाया गया था। इसका डिजाइन Apple Vision Pro से मिलता-जुलता है, जिसमें आगे बड़ा वाइज़र और पीछे मोटा हेडबैंड है। इस साल ये सेल में नहीं आएगा, लेकिन Vivo ने कंफर्म किया है कि कंपनी ऑफलाइन सेंटर्स पर एक्सपीरियंस ज़ोन सेट करेगी ताकि लोग इसे ट्राई कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Vision Mixed Reality Headset लॉन्च डेट

    चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में Vivo ने बताया कि Vision मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट 21 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समय 12 बजे) लॉन्च होगा। इसका लॉन्च ब्रांड के सालाना Imaging Festival के साथ होगा, जो उसी दिन ऑर्गेनाइज होगा।

    सोशल मीडिया पोस्ट में टीज किया गया कि Vivo Vision में 'ब्रेकथ्रू' अल्ट्रा-लाइटवेट डिजाइन होगा। ये यूजर को 'मल्टी-डायमेंशनल इमर्शन' का एक्सपीरिएंस देगा।

    एक अलग Weibo पोस्ट में Vivo Smart Terminal के प्रोडक्ट जनरल मैनेजर Hong Yi ने दावा किया कि मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट प्रीसाइज जेस्चर कंट्रोल देगा। यूजर गेम में प्रॉप्स पकड़ पाएंगे और हवा में तैरते डॉक्यूमेंट्स को सिर्फ देखकर और जेस्चर से ड्रैग-ड्रॉप कर पाएंगे। इंटरैक्शन इतना नेचुरल होगा जैसे असल में किसी चीज को पकड़ना।

    Hong Yi के मुताबिक, Vivo इंडस्ट्री में अकेली कंपनी है जो ऐसा एक्सपीरियंस दे रही है और ये Apple Vision Pro के बाद ऐसा कर रही है।

    हालांकि स्पेसिफिकेशन्स अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन Vivo Vision का डिजाइन स्की गॉगल्स जैसा है, जैसे Apple का मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट। टीजर इमेज देखकर लगता है इसमें कई सेंसर होंगे जो AR और VR फीचर्स देंगे। फ्रेम के नीचे भी दो सेंसर लगे हैं, जो हाथ और उंगलियों के जेस्चर ट्रैकिंग के लिए हो सकते हैं।

    पहले की रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेडसेट में 4nm Qualcomm Snapdragon प्लेटफॉर्म हो सकता है। लॉन्च से पहले इसके बारे में और डिटेल्स सामने आ सकती हैं। Vivo Vision मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट 21 अगस्त को लॉन्च होगा।

    यह भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से UPI में लागू होगा नया नियम, यूजर्स नहीं भेज पाएंगे पैसे मांगने की रिक्वेस्ट; NPCI ने की घोषणा