Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 अक्टूबर से UPI में लागू होगा नया नियम, यूजर्स नहीं भेज पाएंगे पैसे मांगने की रिक्वेस्ट; NPCI ने की घोषणा

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 09:17 PM (IST)

    NPCI ने घोषणा की है कि 1 अक्टूबर 2025 से UPI में पीयर-टू-पीयर कलेक्ट रिक्वेस्ट फीचर बंद कर दिया जाएगा ताकि इससे जुड़े फ्रॉड्स को रोका जा सके। ये फीचर किसी को पैसे मांगने की सुविधा देता था लेकिन स्कैमर्स इसका दुरुपयोग कर रहे थे। मर्चेंट ट्रांजैक्शन में ये सुविधा जारी रहेगी। UPI देश का सबसे लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट तरीका है जिसके 400 मिलियन यूजर्स हैं।

    Hero Image
    नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने UPI के लिए एक जरूरी घोषणा की है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने घोषणा की है कि 1 अक्टूबर 2025 से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में पीयर-टू-पीयर (P2P) 'कलेक्ट रिक्वेस्ट' फीचर को बंद कर दिया जाएगा। इस कदम का उद्देश्य इस फीचर से जुड़े वित्तीय फ्रॉड को रोकना है। 'कलेक्ट रिक्वेस्ट' या 'पुल ट्रांजैक्शन' ऑप्शन से कोई भी यूजर दूसरे से पैसे मांग सकते हैं, लेकिन स्कैमर्स इसका गलत इस्तेमाल कर यूजर्स को पेमेंट अप्रूव करने के लिए धोखा देते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कलेक्ट ट्रांजैक्शन' की मौजूदा लिमिट

    NPCI ने 29 जुलाई को जारी सर्कुलर में कहा कि 1 अक्टूबर 2025 के बाद UPI P2P कलेक्ट को प्रोसेस करने की अनुमति नहीं होगी। अभी एक 'कलेक्ट' ट्रांजैक्शन की लिमिट प्रति व्यक्ति 2,000 रुपये है और आप एक दिन में मैक्जिमम 50 सफल P2P क्रेडिट ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। हालांकि, मर्चेंट्स अपने कस्टमर्स से पेमेंट के लिए कलेक्ट रिक्वेस्ट का इस्तेमाल जारी रख सकेंगे।

    यूजर्स को पेंडिंग पेमेंट याद दिलाने के लिए बना था फीचर

    NPCI के सर्कुलर में कहा गया कि सभी मेंबर बैंक और UPI ऐप्स को P2P 'कलेक्ट रिक्वेस्ट' इनिशिएट, रूट या प्रोसेस नहीं करनी चाहिए। ये फीचर मूल रूप से यूजर्स को दोस्तों या परिवार को पेंडिंग पेमेंट की याद दिलाने के लिए बनाया गया था, लेकिन UPI में स्प्लिट पेमेंट ऑप्शन आने के बाद इसका इस्तेमाल कम हो गया है।

    UPI भारत का सबसे लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट तरीका

    UPI भारत का सबसे लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट मेथड बन चुका है, जो हर महीने करीब 20 बिलियन ट्रांजैक्शन प्रोसेस करता है, जिनकी कुल वैल्यू लगभग 25 लाख करोड़ रुपये है। देश में लगभग 400 मिलियन यूनिक UPI यूजर्स हैं। P2P कलेक्ट रिक्वेस्ट फीचर को बंद करने का NPCI का फैसला सुरक्षा मजबूत करने और यूजर्स को संभावित फ्रॉड से बचाने के प्रयास का हिस्सा है।

    यह भी पढ़ें: Google Pixel 10 सीरीज 20 अगस्त को होगी लॉन्च, इवेंट से पहले ही सामने आई कीमतें