Google Pixel 10 सीरीज 20 अगस्त को होगी लॉन्च, इवेंट से पहले ही सामने आई कीमतें
Google Pixel 10 सीरीज 20 अगस्त को लॉन्च होगी। फिलहाल लॉन्च से पहले सीरीज के सभी मॉडल्स की कीमतें लीक के जरिए सामने आई हैं। Pixel 10 की शुरुआती कीमत 79990 रुपये हो सकती है। इसी तरह Pixel 10 Pro Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold की कीमतें भी सामने आई हैं। गूगल 19 अगस्त तक ईमेल सब्सक्राइबर्स को एक्सक्लूसिव ऑफर भी देगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google अपनी Pixel 10 सीरीज को 20 अगस्त को होने वाले Made by Google इवेंट में लॉन्च करेगा। लॉन्च से पहले, एक रिपोर्ट में भारतीय मार्केट के लिए Pixel 10 लाइनअप की कथित कीमतें लीक हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold की कीमत पिछले साल के मॉडलों जैसी ही रह सकती है। इसके अलावा, कंपनी नए मॉडलों पर बैंक ऑफर्स भी देने वाली है।
भारत में Google Pixel 10 सीरीज की संभावित कीमत
SmartPrix की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में Pixel 10 की कीमत सिंगल 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 79,990 रुपये हो सकती है। Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL की कीमत क्रमशः 1,09,999 रुपये और 1,24,999 रुपये बताई जा रही है। वहीं, Pixel 10 Pro Fold का दाम 1,72,999 रुपये तक हो सकता है और ये केवल एक ही RAM और स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी सभी मॉडलों पर बैंक डिस्काउंट भी दे सकती है, जिसकी डिटेल लॉन्च के समय सामने आएंगी। अगर ये कीमतें सही निकलीं तो Pixel 10 सीरीज की कीमत 2024 के Pixel 9 लाइनअप जैसी ही होगी।
Pixel 9 Series
आधिकारिक कीमत भले ही अभी सामने नहीं आई है, लेकिन गूगल ने एक एक्सक्लूसिव ऑफर की घोषणा की है। कंपनी के मुताबिक, जो ग्राहक 19 अगस्त दोपहर 12:30 बजे तक Google e-store के मार्केटिंग ईमेल के लिए सब्सक्राइब करेंगे, वे Pixel 10 खरीद पर एक एक्सक्लूसिव ऑफर पाने के लिए एलिजिबल होंगे। ये ऑफर Pixel 10 सीरीज के प्री-ऑर्डर शुरू होने के दिन यानी 21 अगस्त को मिलेगा। हालांकि, कूपन के लिए कुछ नियम और शर्तें लागू होंगी।
कंपनी ने बताया कि हर ग्राहक को केवल एक ही ऑफर मिलेगा और इसे सिर्फ Google Store पर ही रिडीम किया जा सकेगा। ये ऑफर केवल मार्केटेड Pixel 10 मॉडल पर ही इस्तेमाल किया जा सकेगा, किसी दूसरी Google डिवाइस, सर्विस या सब्सक्रिप्शन पर नहीं।
गौर करने वाली बात ये है कि गूगल ने मई में भारत में अपना ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर लॉन्च किया था। इससे ग्राहक अब Google के प्रोडक्ट्स, जैसे अपकमिंग Pixel 10 सीरीज, सीधे कंपनी से खरीद पाएंगे। गूगल के मुताबिक, इसके कई फायदे हैं- जैसे ऑथेंटिक प्रोडक्ट, फ्लेक्सिबल पेमेंट ऑप्शन, स्टोर क्रेडिट्स और दूसरे डिस्काउंट।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।