Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 अक्टूबर को आ रहा Vivo का 200MP कैमरा वाला शानदार 5G फोन, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

    Updated: Wed, 01 Oct 2025 04:00 PM (IST)

    वीवो जल्द ही भारतीय बाजार में वीवो वी60ई स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन 7 अक्टूबर को दोपहर 1200 बजे लॉन्च होगा। फोन में 200MP अल्ट्रा-क्लियर प्राइमरी कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा होगा। इसमें 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 6500mAh की बैटरी भी होगी। डिवाइस की कीमत 35 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।

    Hero Image
    7 अक्टूबर को आ रहा Vivo का 200MP कैमरा वाला शानदार 5G फोन, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी V सीरीज के तहत एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। दरअसल, इस बार कंपनी Vivo V60e नाम से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसे कंपनी 7 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च करेगी। स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म करने के साथ-साथ कंपनी ने फोन के डिजाइन और इसके कुछ कैमरा स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही, कुछ रिपोर्ट्स में फोन की कीमत का भी खुलासा हो गया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V60e की संभावित कीमत

    कंपनी ने डिवाइस की कीमत को लेकर कुछ भी खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स से पता चलता है कि भारत में Vivo V60e के बेस वैरिएंट की कीमत 35 हजार रुपये के आसपास हो सकती है जिसमें 8GB/128GB मॉडल मिल सकता है। जबकि डिवाइस के 8GB/256GB और 12GB/256GB मॉडल की कीमत क्रमशः करीब 37 हजार रुपये और 39 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। डिवाइस की बिक्री Vivo ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

    Vivo V60e के स्पेसिफिकेशन

    कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि Vivo V60e में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 200MP अल्ट्रा-क्लियर प्राइमरी कैमरा होगा। साथ ही फोन में OIS और 30x सुपरजूम और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। हैंडसेट में सामने की तरफ सेल्फी के लिए 50MP Eye AF कैमरा मिलेगा।

    कंपनी का यह भी कहना है कि V60e भारत के पहले AI फेस्टिवल पोर्ट्रेट मोड से लैस होगा। इसके अलावा डिवाइस में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68/IP69 रेटिंग और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी मिलेगी।

    Vivo V60e में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.77-इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। डिवाइस एंड्रॉइड 15-बेस्ड फनटच OS 15 से लैस हो सकता है। डिवाइस को दो कलर ऑप्शन नोबल गोल्ड और एलीट पर्पल में पेश किया जा सकता है। फोन में IR ब्लास्टर और NFC सपोर्ट भी मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें- Vivo का 200MP कैमरा वाला दमदार 5G फोन, 6,500mAh की बैटरी और AI फीचर्स भी