भारत में 12 अगस्त को लॉन्च हो सकता है Vivo का ये नया फोन, मिल सकते हैं दमदार फीचर्स
Vivo V60 भारत में 12 अगस्त को लॉन्च हो सकता है जिसकी कीमत 37000 रुपये से 40000 रुपये के बीच हो सकती है। इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा 6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले Snapdragon 7 Gen 4 और 6500mAh बैटरी जैसे फीचर्स हो सकते हैं। ये मिस्ट ग्रे मूनलिट ब्लू और ऑस्पिशियस गोल्ड कलर्स में उपलब्ध हो सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo V60 को लेकर जानकारी ये मिली है कि ये 12 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस हैंडसेट में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी शूटर, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 50-मेगापिक्सल 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जो पहले की लीक्स से मेल खाता है। Vivo स्मार्टफोन की कीमत भी लीक हुई है, जिससे पता चलता है कि ये एक मिड-रेंज डिवाइस हो सकता है। हाल ही में एक टिप्स्टर ने Vivo V60 के कथित रेंडर्स ऑनलाइन पोस्ट किए, जिसमें पिल-शेप्ड रियर कैमरा आइलैंड दिखाया गया।
Vivo V60 की भारत में संभावित कीमत और उपलब्धता
SmartPrix की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V60 की भारत में कीमत 37,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच होगी। फोन की लॉन्चिंग 12 अगस्त को सब-कॉन्टिनेंट में होगी। हाल की लीक के अनुसार, कंपनी इसे तीन कलर ऑप्शन में ऑफर कर सकती है। मिस्ट ग्रे, मूनलिट ब्लू, और ऑस्पिशियस गोल्ड। पहले इस फोन के 19 अगस्त को भारत में लॉन्च होने की जानकारी मिली थी।
Vivo V60 को Vivo V50 का सक्सेसर माना जा रहा है, जिसे 17 फरवरी को अनवील किया गया था। तुलना के लिए, Vivo V50 भारत में 8GB + 128GB ऑप्शन के लिए 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। वहीं, 8GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट्स की कीमत भारत में क्रमशः 36,999 रुपये और 40,999 रुपये रखी गई थी। चाइनीज स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर इस हैंडसेट को रोज़ रेड, स्टारी ब्लू, और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन्स में ऑफर करता है।
Vivo V60 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन
रिपोर्ट में बताया गया कि ये रूमर्ड हैंडसेट 6.67-इंच फ्लैट AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसमें 1.5K रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। फोन 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और Android 16 बेस्ड Funtouch OS पर चलेगा। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर और IP68 और IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग्स भी हो सकते हैं।
हाल के लीक रेंडर्स से पता चला कि फोन में ZEISS-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। उसी रिपोर्ट ने Vivo V60 के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स भी सजेस्ट किए हैं। हैंडसेट में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी शूटर, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 50-मेगापिक्सल 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर होगा। सेल्फी के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलने की बात सामने आई है।
पिछली लीक्स के मुताबिक, Vivo V60 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर होगा और इसे 6,500mAh बैटरी पैक के साथ पेयर किया जाएगा।
आपको बता दे कि Vivo V50 में 6.77-इंच क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें फुल-HD+ रेजॉल्यूशन, 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक लोकल ब्राइटनेस है। इसमें Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट है, साथ में 6,000mAh बैटरी जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए Vivo V50 में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी शूटर और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।