Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone और महंगे Android फोन से लेना चाहते हैं और बेहतर तस्वीरें? तो ये टिप्स जरूर अपनाएं

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 05:00 PM (IST)

    क्या आप iPhone या महंगे Android फोन से HD फोटो लेना चाहते हैं? कुछ आसान टिप्स का पालन करके आप पेशेवर तस्वीरें ले सकते हैं। Zoom का उपयोग करने से बचें क्योंकि इससे क्वालिटी कम होती है। पोर्ट्रेट मोड DSLR जैसी तस्वीरें लेने में मदद करता है। हाई एफिशिएंसी फोटो फॉर्मेट बेहतर इमेज क्वालिटी देता है। इन सुझावों से आपकी तस्वीरें शानदार और स्पष्ट होंगी।

    Hero Image
    iPhone और महंगे Android फोन से लेना चाहते हैं और बेहतर तस्वीरें

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी फोटोग्राफी करना पसंद करते हैं? और इसके लिए आपने लेटेस्ट iPhone या महंगा Android फोन भी खरीद रखा है लेकिन फिर भी अच्छी तस्वीरें नहीं आ रही हैं। जब भी आप फोटो क्लिक करते हैं या तो तस्वीर ब्लर हो जाती है या कलर उतने अच्छे नहीं आते। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो अब और परेशान होने की जरूरत नहीं है और न ही इसमें आपके फोन की कोई गलती है। जी हां, आप बस कुछ टिप्स को फॉलो करके HD और प्रोफेशनल तस्वीरें ले सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूम का नहीं करें इस्तेमाल

    बहुत से लोग आज भी तस्वीरें लेते वक्त डिजिटल जूम का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से सबसे ज्यादा क्वालिटी लॉस होता है। चाहे आप लेटेस्ट iPhone इस्तेमाल कर रहे हों या कोई महंगा Android फोन, आपको तस्वीरें लेते वक्त जूम करने से बचना चाहिए।

    हालांकि अगर आपका फोन टेलीफोटो लेंस के साथ आता है तो आप थोड़ा बहुत जूम का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ज्यादा जूम करना तस्वीरें खराब कर सकता है।

    पोर्ट्रेट मोड

    आजकल कई स्मार्टफोन कैमरा के अंदर अलग-अलग मोड्स ऑफर करते हैं जिससे आप अपनी फोटोग्राफी को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते हैं। इसी में से एक पोर्ट्रेट मोड इसका एक बेस्ट एग्जांपल है। इस मोड का इस्तेमाल करके आप DSLR जैसे तस्वीरें ले सकते हैं। इस मोड में ली गई तस्वीरें न सिर्फ सुंदर लगती हैं बल्कि ये काफी ज्यादा प्रोफेशनल फील भी देती हैं।

    फोटो फॉर्मेट

    महंगा Android फोन हो या आईफोन, आजकल इन डिवाइस में फोटो फॉर्मेट को सेलेक्ट करने का ऑप्शन भी मिलता है, इसमें हाई एफिशिएंसी यानी HEIF और मोस्ट कंपैटिबल जैसे JPG में फोटो कैप्चर करने की सुविधा मिलती है।

    ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि फोटो की क्वालिटी और बेहतर हो तो आप हाई एफिशिएंसी को चुन सकते हैं जिसमें बेहतर इमेज क्वालिटी मिलती है। फोन की कैमरा सेटिंग के अंदर आपको ये ऑप्शन दिख जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S26 Ultra में कैमरा समेत होंगे ये बदलाव, मिलेगा ऑल न्यू डिजाइन?