Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में 12 अगस्त को लॉन्च होगा Vivo का ये नया फोन, मिलेगा Zeiss-सपोर्टेड कैमरा

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 05:53 PM (IST)

    Vivo V60 5G भारत में 12 अगस्त को लॉन्च होगा। ये स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट 6500mAh बैटरी Zeiss-सपोर्टेड 50MP कैमरा और AI टूल्स जैसे Gemini Live के साथ आएगा। यह Android 15 बेस्ड FuntouchOS 15 पर चलेगा। डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए इसमें IP68 और IP69 रेटिंग होगी। फोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

    Hero Image
    Vivo V60 को भारत में आने वाले दिनों में लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo V60 5G इस महीने के अंत में भारत में लॉन्च होगा, इसकी पुष्टि कंपनी ने कर दी है। इसके साथ ही, कंपनी ने फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन्स का भी खुलासा किया है। Vivo ने अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ मेजरर स्पेसिफिकेशन्स जैसे चिपसेट, कैमरा और बैटरी डिटेल्स भी कन्फर्म किए हैं। ये कई AI टूल्स और Google Gemini AI फीचर्स के साथ आएगा। Vivo V60 5G को फरवरी में भारत में लॉन्च हुए Vivo V50 का अपग्रेड माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V60 5G इंडिया लॉन्च डिटेल

    Vivo V60 5G भारत में 12 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा, ये जानकारी कंपनी ने प्रेस रिलीज में दी है। ये स्मार्टफोन गोल्ड, मिस्ट ग्रे और मूनलाइट ब्लू कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसमें क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा।

    Vivo ने कन्फर्म किया है कि Vivo V60 5G में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर होगा। फोन में 6,500mAh की बैटरी मिलेगी। कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें Zeiss-ब्रांडेड 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा, जो 10x ज़ूम सपोर्ट करेगा। इसमें मल्टीफोकल पोर्ट्रेट मोड्स भी दिए जाएंगे। डिजाइन से ऐसा लगता है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

    Vivo V60 5G Android 15-बेस्ड FuntouchOS 15 के साथ आएगा। ये Google Gemini फीचर्स जैसे Gemini Live को सपोर्ट करेगा। दूसरे AI टूल्स की बात करें तो AI Captions और AI Smart Call Assistant भी मिलेंगे। Vivo का दावा है कि ये फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा।

    पहले आई लीक्स के मुताबिक Vivo V60 में 6.67-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा हो सकता है। फ्रंट में भी 50MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है।

    Vivo V60 5G 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी मिल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: BSNL का 5 महीने वाला सस्ता प्लान: डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी