Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V50e के आज लॉन्च से पहले जानें टॉप 5 फीचर्स, कीमत 30 हजार से कम?

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 08:58 AM (IST)

    वीवो आज भारत में अपना एक और फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसकी कीमत 30 हजार रुपये से कम हो सकती है। डिवाइस में मीडियाटेक 7300 चिपसेट देखने को मिलेगा और इसमें 5600mAh की बड़ी बैटरी होगी। साथ ही फोन का कैमरा भी एक मेन हाइलाइट होने वाला है। इसमें आपको आई ऑटोफोकस वाला फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

    Hero Image
    वीवो V50e लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो आज भारत में 10 अप्रैल को अपना लेटेस्ट V-सीरीज स्मार्टफोन वीवो V50e लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। लॉन्च से पहले ही फोन के काफी फीचर्स सामने आ चुके हैं। यही नहीं फोन की कीमत को लेकर भी खुलासा हो गया है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि डिवाइस 30 हजार रुपये से कम कीमत में आ सकता है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने V40e को भी भारत में 28,999 रुपये के प्राइस पर लॉन्च किया था। इसी तरह, अब ये फोन भी इसी प्राइस पर आने की उम्मीद है। चलिए जानते हैं कि इस फोन में क्या-क्या खास होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V50e के टॉप 5 फीचर्स

    स्क्रैच रेजिस्टेंस और ड्रॉप प्रोटेक्शन

    अगर आपका फोन बार-बार गिरता रहता है या आपको पानी से फोन खराब होने का डर रहता है तो ये डिवाइस आपके लिए ही है, क्योंकि इस फोन में IP68 और IP69 रेटिंग देखने को मिल रही है, जो इसे डस्ट, वाटर और यहां तक ​​कि हाई-प्रेशर स्प्रे से भी बचा लेता है। इसके अलावा फोन में डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है, जो बेहतर स्क्रैच रेजिस्टेंस और ड्रॉप प्रोटेक्शन देगा।

    90W फास्ट चार्जिंग

    वीवो के इस लेटेस्ट डिवाइस में मीडियाटेक 7300 चिपसेट देखने को मिलेगा और इसमें 5,600mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करेगा। इस मिड-रेंज कैटेगरी में ये फोन सबसे फास्ट चार्जिंग स्पीड देगा। फोन में आपको दमदार परफॉर्मेंस भी मिलने वाली है।

    आई ऑटोफोकस वाला फ्रंट कैमरा

    फोन का कैमरा भी एक मेन हाइलाइट होने वाला है। फ्रंट में आई ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा, जो क्लियर फोकस सेल्फी और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट देगा।

    सोनी का प्राइमरी कैमरा

    पीछे की तरह फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेगा। हालांकि फोन में अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड मिलेगा या नहीं इसकी जानकारी नहीं है।

    AI फीचर्स

    वीवो V50e में भर-भर के AI फीचर्स भी मिलने वाले हैं, जिसका मकसद प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी आउटपुट दोनों को बेहतर करता है। इनमें क्विक फोटो एडिटिंग के लिए मैजिक इरेजर, टेक्स्ट-बेस्ड कामों के लिए नोट असिस्ट और ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, एक इमेज एक्सपेंडर और फास्ट विज़ुअल क्वेरी के लिए सर्किल टू सर्च फीचर मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: Vivo X200 Ultra के साथ मिलेगा एक खास फोटोग्राफी किट, लॉन्च से पहले सामने आई डिटेल