Vivo X200 Ultra के साथ मिलेगा एक खास फोटोग्राफी किट, लॉन्च से पहले सामने आई डिटेल
Vivo 21 अप्रैल को चीन में Vivo X200 Ultra लॉन्च करेगा जो Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा। इसके साथ Vivo X200s और एक खास Photography Kit भी पेश किया जाएगा। ये किट फोटोग्राफी लवर्स के लिए 2300mAh बैटरी और बेहतर ग्रिप ऑफर करेगा। फोन में Zeiss-बैक्ड कैमरा Vivo V3+ और VS1 चिपसेट के साथ 2K डिस्प्ले और डेडिकेटेड कैमरा बटन होगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo 21 अप्रैल को चीन में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X200 Ultra लॉन्च करने जा रहा है, जिसके साथ Vivo X200s भी पेश किया जाएगा। Vivo X200 Ultra में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर होगा। कंपनी इस मौके पर एक खास, ऑप्शनल फोटोग्राफी किट भी लॉन्च करेगी, जिसके डिजाइन और मेजर फीचर्स एक सीनियर ऑफिसर ने शेयर किए हैं। ये किट फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक्स्ट्रा बैटरी लाइफ और बेहतर ग्रिप ऑफर करेगी। Vivo X200 Ultra के कुछ कैमरा डिटेल्स पहले ही टीज किए जा चुके हैं। फोन में डेडिकेटेड कैमरा कंट्रोल की (Key) और Vivo V3+ और VS1 इमेजिंग चिपसेट होंगे।
Vivo X200 Ultra Photography Kit के फीचर्स
वीवो प्रोडक्ट मैनेजर हान बोक्सियाओ ने Weibo पोस्ट में कंफर्म किया कि Vivo X200 Ultra के साथ एक ऑप्शनल Photography Kit आएगा। टीजर इमेज में ये किट ब्लैक कलर और रेट्रो कैमरा डिजाइन के साथ दिखाया गया है। इसे Vivo X200 Ultra के साथ 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।
बोक्सियाओ ने बताया कि Vivo X200 Ultra Photography Kit में USB Type-C कनेक्टिविटी होगी और इसमें 2,300mAh की बैटरी दी जाएगी। फोन के बारे में मिली जानकारी में बताया गया है कि 6,000mAh बैटरी के साथ मिलकर ये वीडियो या फोटो शूटिंग के दौरान लंबी बैटरी लाइफ देगा।
इस किट में ब्रैकेट डिजाइन होगा, जो यूजर्स को कैमरा आसानी से स्टेबलाइज करने में मदद करेगा। इसमें एक डेडिकेटेड वीडियो बटन भी होगा, जिससे सिंगल क्लिक में वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की जा सकेगी।
कंपनी के एग्जीक्यूटिव के मुताबिक, Vivo X200 Ultra Photography Kit में शोल्डर स्ट्रैप भी होगा, जिससे इसे आसानी से कैरी किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि टीजर में दिखाए गए ब्लैक कलर के अलावा ये किट और भी कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हो सकती है।
वीवो के प्रोडक्ट वाइस प्रेसिडेंट हुआंग ताओ ने हाल ही में Vivo X200 Ultra को ब्लैक, रेड और सिल्वर शेड्स में टीज किया। फोन का Zeiss-बैक्ड OIS-सपोर्टेड रियर कैमरा मॉड्यूल 85mm APO टेलीफोटो लेंस, 14mm अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 35mm 'ह्यूमनिस्टिक डॉक्यूमेंट्री लेंस' के साथ आएगा। चौथा सेंसर भी टीज किया गया है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी बाकी है। फोन में डेडिकेटेड कैमरा बटन होगा और Vivo V3+ और VS1 इमेजिंग चिपसेट दिए जाएंगे।
Vivo X200 Ultra में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर होगा और ये वायरलेस और बायपास चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसमें 2K डिस्प्ले होगा, जो Zeiss मास्टर कलर, आई प्रोटेक्शन फीचर्स और आर्मर ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।