Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीमियम डिजाइन, दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ कम कीमत में लॉन्च होगा Vivo V50e, जानें क्या होंगी खूबियां

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 06:02 PM (IST)

    वीवो भारत में जल्द ही अपनी मिड रेंज प्रीमियम सेगमेंट Vivo V50 सीरीज का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगा। वीवो का यह फोन Vivo V50e के नाम से लॉन्च किया जाएगा जो Vivo V40e स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा। यहां हम आपको वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च टाइमलाइन स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस रेंज को लेकर जानकारी दे रहे हैं।

    Hero Image
    Vivo V50e स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo V50e स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होगा। वीवो का यह फोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए गए Vivo V40e स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा। कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है। इस अपकमिंग फोन को कई सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया जा चुका है, जिससे पता चलता है कि इस फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह स्मार्टफोन Vivo V50 लाइनअप का सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन होगा। यहां हम आपको Vivo V50e स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च टाइमलाइन, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस रेंज को लेकर जानकारी दे रहे हैं।

    Vivo V50e भारत में कब लॉन्च होगा?

    Vivo V50e स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को लेकर खबर हैं कि इसे अप्रैल के फर्स्ट वीक में पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से कुछ भी स्पष्ट जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है।

    अपकमिंग Vivo V50e स्मार्टफोन को कुछ दिनों पहले ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड (BIS) की वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी का यह फोन दो कलर ऑप्शन - Sapphire Blue और Pearl White में लॉन्च किया जा सकता है।

    Vivo V50e की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    अपकमिंग Vivo V50e स्मार्टफोन को लेकर खबर है कि यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.77-इंच के 1.5K क्वाड-कर्व AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वीवो ने पिछले साल लॉन्च Vivo V40e में भी यह स्क्रीन साइज दिया था। इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज दिया जाएगा।

    कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अपकमिंग Vivo V50e स्मार्टफोन में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इस फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। वीवो के इस फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही यह फोन Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर रन करेगा।

    बैटरी सेटअप की बात करें तो वीवो के अपकमिंग फोन में 5,600mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह फोन 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। इससे पहले पिछले मॉडल में 5,500mAh की बैटरी और 80W चार्जिंग दी थी।

    Vivo V50e स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही यह फोन IP68/IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा। कीमत की बात करें तो Vivo V50e स्मार्टफोन को 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि Vivo V40e स्मार्टफोन को 28,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।

    यह भी पढ़ें: Realme P3 Ultra स्मार्टफोन की भारत में जल्द होगी एंट्री, कंपनी ने किया कन्फर्म