Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Vivo V50 का टीजर जारी, जल्द लॉन्च होगा बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन, कैमरा भी शानदार मिलेगा

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 12:15 PM (IST)

    फोन को कैप्चर योर फॉरएवर टैगलाइन के साथ टीज किया गया है। जिससे संकेत मिलता है कि इस बार भी फोन का मुख्य आकर्षण कैमरा होगा। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी दी जा सकती है। अपकमिंग फोन चीन में मौजूद S20 सीरीज का रिब्रांड वर्जन है। इस फोन में ज्यादातर स्पेक्स चीनी वेरिएंट के समान ही रह सकते हैं।

    Hero Image
    वीवो ने X पर V50 के लिए पहला टीजर शेयर किया।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo V50 जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने अपकमिंग फोन को टीज करना शुरू कर दिया है। वीवो इंडिया ने अपने एक्स हैंडल पर इस फोन से जुड़ा एक टीजर पोस्टर शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V50 का पहला टीजर

    वीवो ने X पर V50 के लिए पहला टीजर शेयर किया। इस सीरीज की खास बात कैमरा होगा। टीजर से भी यही संकेत मिलता है। फोन को “कैप्चर योर फॉरएवर” टैगलाइन के साथ टीज किया गया है। फिलहाल, कंपनी ने सिर्फ इतना ही बताया है। कोई स्पेक्स नहीं, कोई लॉन्च की तारीख नहीं, बस एक टीजर। लेकिन आने वाले हफ्तों में इसे लेकर ज्यादा डिटेल मिल सकती है।

    इस हफ्ते की शुरुआत में लीक हुए एक पोस्टर से स्मार्टफोन के बैक डिजाइन की झलक भी मिली थी। इसमें एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ एक पिल के आकार का उठा हुआ आइलैंड है जिसमें दो इमेज सेंसर हैं। कथित तौर पर भारतीय शादियों से इंस्पायर्ड रोज रेड रंग भी रेंडर में बहुत अच्छा लग रहा है।

    वीवो V50 के स्पेसिफिकेशन एक्सपेक्टेड

    वीवो ने अभी तक स्पेसिफिकेशन की डिटेल कन्फर्म नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि V50 दिसंबर 2024 में चीन में लॉन्च किए गए वीवो S20 का रीब्रांडेड वर्जन होगा। चूंकि, पिछली वीवो वी40 सीरीज भी S19 का रीब्रांडेड वर्जन थी। चाइनीज फोन के स्पेक्स के अनुसार देखें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले होने की संभावना है।

    इसमें परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर हो सकता है, जिसे 16GB तक LPDDR5 रैम और 512GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

    S20 में ऑटोफोकस के साथ 50MP का सेल्फी कैमरा, OIS के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। डिवाइस में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,500mAh की बैटरी है, जिसमें अगर बदलाव नहीं हुआ तो V50 अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन बन सकता है। टीजर जारी होने से ये तो पता चल गया है कि फोन जल्द लॉन्च होगा। लेकिन इसकी लॉन्च डेट के लिए अभी इंतजार करना होगा।

    यह भी पढ़ें- Google का अफोर्डेबल स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर