Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Google का अफोर्डेबल स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 11:18 AM (IST)

    Google मार्च में अपने पिक्सल 9a को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसे पिक्सल 9 लाइनअप में अफोर्डेबल कीमत में लाया जा रहा है। लॉन्च से पहले इसके बारे में कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है। इसमें Google की टाइटन M2 चिप मिल सकती है। फोन में एआई फीचर्स की पेशकश भी की जाएगी। इसे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा।

    Hero Image
    डिवाइस के लिए प्री-ऑर्डर 19 मार्च से शुरू हो सकते हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने पिछले साल अगस्त में अपने फ्लैगशिप पिक्सल 9 लाइनअप को लॉन्च किया था। अब कहा गया है कि कंपनी इस लाइनअप में एक नया अफोर्डेबल स्मार्टफोन लेकर आ रही है, जो कि Pixel 9a है। यह फोन कंपनी की सामान्य टाइमलान से पहले एंट्री कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से पहले इस फोन को लेकर कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है। यह फोन उन लोगों के लिए बजट के भीतर Pixel फीचर्स प्रदान करता है जो बड़ी रकम खर्च करने के लिए तैयार नहीं हैं।

    जल्द लॉन्च होगा पिक्सल 9a

    अगर ऑनलाइन रिपोर्ट्स और लीक पर यकीन किया जाए, तो डिवाइस के लिए प्री-ऑर्डर 19 मार्च से शुरू हो सकते हैं, जबकि शिपमेंट और इन-स्टोर अवेलेबिलिटी 26 मार्च को तय की गई है। आमतौर पर गूगल अफोर्डेबल पिक्सल फोन्स को I/O इवेंट के दौरान पेश करता है।

    Google Pixel 9a स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)

    इसमें गूगल Tensor G4 प्रोसेसर मिलेगा। जिसे 8GB LPDDR5X रैम के साथ जोड़ा जा सकता है। डिवाइस में बेहतर सिक्योरिटी के लिए Google की टाइटन M2 सुरक्षा चिप भी शामिल हो सकती है। इसे IP68 रेटिंग भी मिल सकती है। इसमें एआई फीचर्स की पेशकश भी की जाएगी।

    कैमरे के लिहाज से Pixel 9a में संभवतः डुअल-कैमरा सेटअप होगा। इसमें 48MP का मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। इसके अलावा फोन 5,100mAh की बैटरी के साथ आएगा, जो 23W वायर्ड चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग में सक्षम है।

    Google Pixel 9a की संभावित कीमत

    Pixel 9a के बेस मॉडल की कीमत $499 होने की संभावना है, जो 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए लगभग 42,000 रुपये है। फिलहाल इस फोन के बारे में कोई अपडेट गूगल की तरफ से नहीं दिया गया है।

    इसलिए इन पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता है। अगर गूगल सच में पिक्सल 9a को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, तो आने वाले दिनों में इसे लेकर ज्यादा डिटेल मिलेगी।

    गूगल पिक्सल 9a का डिजाइन

    गूगल पिक्सल 9a में रियर पैनल पर लेफ्ट साइड में ओवल आकार का मॉड्यूल है, जिसमें दो कैमरा सेंसर हैं। लेआउट के बगल में एक एलईडी फ्लैश है। बैक पैनल पर एक अनोखा पैटर्न डिजाइन और गूगल लोगो के स्थान पर एक अलग लोगो दिखाई देता है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि जो पिक्चर सामने आई है, वह प्रोटोटाइप है या फिर फाइनल प्रोडक्ट।

    यह भी पढ़ें- जल्द आ सकता है iQOO के इस पॉपुलर फोन का अपग्रेड, BIS की साइट पर हुआ स्पॉट