Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द आ सकता है iQOO के इस पॉपुलर फोन का अपग्रेड, BIS की साइट पर हुआ स्पॉट

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 08:00 AM (IST)

    iQOO Z9x 5G को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। फिलहाल कंपनी ने इसके अपग्रेड के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक फोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। ऐसे में ये समझ आता है कि फोन को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में ज्यादा डिटेल।

    Hero Image
    iQOO Z9x 5G को पिछले साल मई में लॉन्च किया गया था।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO Z9x 5G को पिछले साल मई में भारत में पेश किया गया था। इस फोन में Snapdragon 6 Gen 1 चिप और 6,000mAh बैटरी जैसे स्पेसिफिकेशन्स दिए गए थे। Vivo के इस सब-ब्रांड ने अभी तक iQOO Z9x 5G के संभावित सक्सेसर के बारे में कुछ भी अनाउंस नहीं किया है, लेकिन इससे पहले, iQOO Z10x 5G को कथित तौर पर ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। जो बताता है कि इसे हाल फिलहाल में लॉन्च किया जा सकता है। कथित लिस्टिंग में अपकमिंग iQOO Z सीरीज फोन का मॉडल नंबर बताया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MySmartPrice की एक रिपोर्ट के मुताबिक, iQOO Z10x 5G को BIS वेबसाइट से मॉडल नंबर I2404 के साथ सर्टिफिकेशन मिल गया है। रिपोर्ट में शामिल लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि फोन को शुक्रवार (31 जनवरी) को सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें फोन के कोई स्पेसिफिकेशन्स शामिल नहीं हैं। BIS सर्टिफिकेशन साइट पर iQOO Z10x 5G का लिस्ट होना इस ओर इशारा करता है कि इसे भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट पहले चाइनीज मार्केट में भी ऑफिशियल हो सकता है।

    iQOO Z9x 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    जैसा कि बताया गया है, iQOO Z9x 5G को मई 2024 में लॉन्च किया गया था। इसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ अनवील किया गया था। नए फोन की कीमत भी इसी के आसपास रखी जा सकती है। 

    iQOO Z9x 5G एंड्रॉयड 14-बेस्ड फनटच ओएस 14 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच फुल-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) LCD स्क्रीन है। ये Snapdragon 6 Gen 1 चिप पर चलता है, जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ पेयर किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। इसके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।

    यूजर्स को iQOO Z9x 5G पर 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए (1TB तक) एक्सपैंड किया जा सकता है। इसमें डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP64-रेटेड बिल्ड है। इसमें 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी भी है।

    यह भी पढ़ें: पेगासस के बाद पैरागॉन का खतरा, अब निशाने पर कौन? WhatsApp ने किया आगाह