Move to Jagran APP

Vivo V30 Series: तीन कलर ऑप्शन में आ रहे वीवो के नए फोन, हर रंग के पीछे छिपी भारत की अनोखी खूबसूरती की कहानी

वीवो अपने ग्राहकों के लिए Vivo V30 Series के साथ दो नए फोन Vivo V30 and V30 Pro को ला रहा है। इन दोनों ही स्मार्टफोन को भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जा रहा है। वीवो नए फोन को लॉन्च करने से पहले डिवाइस को लेकर धीरे-धीरे नए अपडेट जारी कर रहा है। इसी कड़ी में नए फोन के कलर ऑप्शन सामने आए हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Sun, 25 Feb 2024 08:50 AM (IST)Updated: Sun, 25 Feb 2024 08:50 AM (IST)
तीन कलर ऑप्शन में आ रहे वीवो के नए फोन, हर रंग के के पीछे भारत की खूबसूरती की कहानी

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो अपने ग्राहकों के लिए Vivo V30 Series के साथ दो नए फोन Vivo V30 and V30 Pro को ला रहा है। इन दोनों ही स्मार्टफोन को भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जा रहा है।

loksabha election banner

वीवो नए फोन को लॉन्च करने से पहले डिवाइस को लेकर धीरे-धीरे नए अपडेट जारी कर रहा है। इसी कड़ी में नए फोन के कलर ऑप्शन सामने आए हैं।

तीन रंगों में लुभाएंगे वीवो के नए फोन

कंपनी ने एक नया पोस्टर जारी कर फोन के कलर ऑप्शन टीज किए हैं। इस पोस्टर के साथ सामने आई जानकारी के मुताबिक फोन को Classic Black, Andaman Blue और Peacock Green शेड्स में लाया जा रहा है।

रंगों के पीछे एक कहानी

कंपनी नए फोन के हर कलर को एक खास स्टोरी के साथ ला रही है। Andaman Blue कलर अंडमान निकोबार आइलैंड के पानी के रंग से जुड़ा है।

वहीं, Peacock Green भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर से जुड़ा है। ब्लैक कलर उन यूजर्स के लिए जो फोन में किसी तरह का दूसरा रंग पसंद नहीं करते। वे क्लासिक ब्लैक को चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Upcoming Smartphone March 2024: Nothing से लेकर Xiaomi तक, तगड़े फोन मार्केट में धमाकेदार एंट्री को तैयार; मार्च में होंगे लॉन्च

ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ रहा फोन

वीवो सीरीज के फोन ग्राहकों के लिए उनकी फोटोग्राफी जरूरत को ध्यान में रखते हुए लाए जा रहे हैं। वीवो के नए फोन ऑरा लाइट पोर्ट्रेट फ्लैश के साथ लाए जा रहे हैं।

कैमरा से जुड़ा यह लाइट फीचर यूजर को कम लाइट में भी बेहतरीन फोटो क्लिक करने का दावा करता है।

वीवो की वी सीरीज क्यों खास

वीवो की अपकमिंग सीरीज ZEISS स्टाइल पोर्ट्रेट फिल्टर्स की वजह से खास होगी। दरअसल, इससे पहले वीवो अपने प्रीमियम फोन को ही इन फिलटर्स के साथ लाता था।

वीवो की एक्स सीरीज में हाई क्वालिटी फोटो क्लिक करने के लिए इस फीचर को दिया गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.