Move to Jagran APP

Upcoming Smartphone March 2024: Vivo V30 series से लेकर Nothing Phone 2a तक; मार्च में लॉन्च होंगे ये तगड़े Smartphone

अगले महीने की शुरुआत के लिए महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। मार्च में शाओमी से लेकर वीवो तक सभी बडे़ ब्रांड अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहे हैं। कंपनियों ने नए डिवाइस की लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है। अगर एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए सभी फोन की डिटेल चेक करने में काम का साबित हो सकता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Wed, 21 Feb 2024 07:00 PM (IST)Updated: Mon, 26 Feb 2024 04:45 PM (IST)
Upcoming Smartphone March 2024: अगले महीने मार्च में लॉन्च होने जा रहे हैं ये स्मार्टफोन

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। मार्च में सैमसंग से लेकर वीवो तक सभी बड़े ब्रांड नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहे हैं। इतना ही नहीं, कंपनियों ने अपने नए फोन की लॉन्च डेट को लेकर भी जानकारी दी है। 

इस आर्टिकल में वीवो, सैमसंग, नथिंग, शाओमी, iQOO और रियलमी के नए फोन को लेकर जानकारी चेक कर सकते हैं। 

आइए जल्दी से अपकमिंग स्मार्टफोन की लिस्ट पर जल्दी से एक नजर डाल लें-

March 2024 में लॉन्च होंगे ये फोन

Vivo V30 series (लॉन्चिंग डेट- 7 March 2024)

Vivo V30 series को ग्राहकों के लिए 7 मार्च को लाया जा रहा है। कंपनी इस सीरीज का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव कर चुकी है।

फोन तीन कलर ऑप्शन में लाया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि यह फोन इस साल का सबसे स्लिम फोन होगा।

कलर ऑप्शन-  Classic Black, Andaman Blue औऱ Peacock Green

iQOO Z9 5G (लॉन्चिंग डेट- 12 March 2024)

अगले महीने यानी मार्च में iQOO भी अपने यूजर्स के लिए एक नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन का नाम iQOO Z9 5G है। इस फोन को कंपनी 12 मार्च को लॉन्च कर रही है।

फोन का लैंडिंग पेज अमेजन पर तैयार किया गया है। फोन को ग्रीन कलर ऑप्शन में टीज किया गया है।

iQOO Z9 5G स्पेक्स

प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट

कैमरा- Sony IMX882 सेंसर के साथ OIS सपोर्ट

Samsung Galaxy F15 5G (लॉन्चिंग डेट- 4 March 2024)

सैमसंग अपने ग्राहकों के लिए अगले महीने Galaxy F15 5G को लॉन्च करेगी। कंपनी फोन को 4 मार्च को लॉन्च करने जा रही है।फोन की लॉन्चिंग डेट के साथ कंपनी ने फोन के की स्पेक्स को लेकर भी जानकारी दी है।

Galaxy F15 5G स्पेक्स

  • प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट
  • अपडेट- 4 साल के ओएस और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट
  • बैटरी-6000mAh
  • डिस्प्ले- सुपर एमोलेड स्क्रीन

Nothing Phone 2a (लॉन्चिंग डेट- 5 March 2024)

Nothing Phone 2a स्मार्टफोन भारत में 5 मार्च को लॉन्च होना है। इसके लॉन्च से पहले कंपनी लगातार इसे टीज कर रही है। फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन को लेकर भी जानकारी मिली है।

Nothing Phone 2a के स्पेक्स

  • प्रोसेसर- Mediatek Dimensity 7200 Pro चिपसेट
  • रैम- 12GB + 8GB रैम सपोर्ट

Nothing Phone 2a के संभावित स्पेसिफिकेशन यहां पढ़ें।

realme 12+ (लॉन्चिंग डेट- 6 March 2024)

रियलमी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए realme 12+ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस सीरीज में realme 12+ को टीज करना शुरू कर दिया है। नए फोन को कंपनी 6 मार्च को लॉन्च करने जा रही है।

realme 12+ स्पेक्स

  • कैमरा- realme 12+ 5G Optical Image Stabilization सपोर्ट के साथ Sony LYT600 सेंसर
  • डिजाइन-फर्स्ट एवर फ्लैगशिप लग्जरी वॉच डिजाइन वाला फोन

Xiaomi 14 (लॉन्चिंग डेट- 7 March 2024)

Xiaomi 14 फोन को भारतीय ग्राहकों के लिए 7 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है। इस फोन की पहली लुक भी सामने आ चुकी है। हालांकि, फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी जानकारियां नहीं आई हैं।

इस फोन को कंपनी चीन में लॉन्च कर चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि फोन चीन वेरिएंट जैसे स्पेक्स के साथ आ सकता है।

Xiaomi 14 के संभावित स्पेसिफिकेशन यहां पढ़ें।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.