Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च होंगे Vivo V29 5G और Vivo V29 Pro 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 02:55 PM (IST)

    Vivo V29 5G Launch Date in India Vivo भारतीय बाजार के लिए Vivo V29 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक Vivo V29 5G और Vivo V29 Pro 5G के कैमरा डिटेल सामने आ गए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को बहुत जल्द इंडियन मार्केट में पेश किया जाएगा। इसके अलावा इन दोनों फोन में तगड़ी कैमरा क्वालिटी दी जाएगी।

    Hero Image
    Vivo V29 5G और Vivo V29 Pro 5G के कैमरा डिटेल सामने आ गए हैं।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप एक बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब Vivo भारतीय बाजार के लिए Vivo V29 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट की माने तो Vivo V29 5G भारत में मैजेस्टिक रेड कलर वेरिएंट में लॉन्च होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक नई रिपोर्ट के मुताबिक Vivo V29 5G और Vivo V29 Pro 5G के कैमरा डिटेल सामने आ गए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को बहुत जल्द इंडियन मार्केट में पेश किया जाएगा। इसके अलावा इन दोनों फोन में तगड़ी कैमरा क्वालिटी दी जाएगी।

    Vivo V29 Pro 5G का कैमरा

    नई रिपोर्ट के अनुसार वीवो वी29 5जी और वीवो वी29 प्रो 5जी को बेहतरीन पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए बड़ा अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। Vivo V29 Pro 5G में 50MP (Sony IMX663 सेंसर) प्राइमरी कैमरा होगा, जिसकी फोकल लंबाई 50mm होगी। इन आगामी स्मार्टफोन में स्मार्ट ऑरा लाइट फीचर भी दिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें: आज शुरू हो रही Vivo T2 5G की भारत में पहली सेल, धमाकेदार ऑफर्स के साथ सस्ता ले जा सकते Smartphone

    इसके अलावा ये दोनों स्मार्टफोन वीवो इंडिया के एक्सक्लूसिव वेडिंग-स्टाइल पोर्ट्रेट फीचर के साथ आएंगे। Vivo V29 5G भारत में तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा, जबकि Vivo V29 Pro 5G दो रंग कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। कीमत की बात करें तो इन दोनों फोन की कीमत 40,000 रुपये से कम होगी। Vivo ने अभी तक Vivo V29 5G और V29 Pro 5G के लॉन्च का खुलासा नहीं किया है।

    Vivo V29 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन

    Vivo V29 5G इंडिया वेरिएंट ग्लोबल वेरिएंट के समान ही स्पेसिफिकेशन पेश करेगा। याद दिला दें, Vivo V29 5G में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है जिसमें फुल HD+ रेजोल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। यह डिवाइस ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस है जो 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

    ये भी पढ़ें: Vivo Y27: 12GB रैम 50MP कैमरा के साथ वीवो का नया बजट फोन लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

    Vivo V29 5G में 50MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप और 50MP सेल्फी कैमरा है। डिवाइस में 4,600mAh की बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में में पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर भी हैं।