Vivo V25 Review: यूनिक डिजाइन, एडवांस कैमरा फीचर्स और शानदार बैटरी लाइफ वाला स्मार्टफोन
Vivo V25 Review अगर आप एक क्लासी लुक और डिजाइन वाला मिड रेंज स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसमें बेहतर कैमरा बैटरी और परफार्मेंस हो तो Vivo V25 आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। आज हम इसका रिव्यू कर रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क।Vivo V25 Review: जब हम स्मार्टफोन खरीदने जाते हैं तो अपनी जरूरत के हिसाब से इसे चुनते हैं। ऐसे में अगर आप कोई ऐसा फोन चाहते हैं, जो बेहतरीन और यूनिक लुक के साथ बेहतर कैमरा और बैटरी लाइफ चाहते हैं, तो Vivo V25 आपके लिए सही विकल्प है। इसकी शुरुआती कीमत 27, 999 रुपये है। हमने इस स्मार्टफोन को लगभग एक महीने से अधिक समय तक इस्तेमाल किया है और आज हम इसका रिव्यू कर रहे हैं।
Design डिजाइन
Vivo ने अपने कलर चैंजिंग डिजाइन को इस फोन में भी इस्तेमाल किया है, जो आपको इसी सीरीज के कुछ पुराने मॉडल Vivo V23, V25 प्रो में भी देखने को मिली है। ये सभी स्मार्टफोन सूरज की रोशनी या यूवी लाइट पर प्रतिक्रिया करते हैं, जिसके बाद फोन अपना रंग बदलता है।
हालांकि यह केवल कुछ समय के लिए ही होता है। इसके सर्फिंग ब्लू कलर में आप इस डिटेल को आसानी से देख सकते हैं। इसमें पीछे की तरफ मैट फिनिश और ग्लॉसी पतला फ्रेम डिजाइन है। डिवाइस हल्का होने के साथ फिंगरप्रिंट प्रतिरोधी है। इसका कलर चेंजिंग ट्रिक आपका ध्यान खींच सकता है।
Display (डिस्प्ले)
इस फोन में 6.44-इंच AMOLED FHD+ डिस्प्ले है, जो आपको शानदार व्युइंग अनुभव देता है। इसमें स्लिम बेजल्स, 90Hz का रिफ्रेश रेट और 180Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है, जो सहज और लैग-फ्री अनुभव देते हैं। लेकिन जिस प्राइज रेज में इस फोन को पेश किया गया है, हम 120Hz डिस्प्ले रेट की उम्मीद कर सकते हैं।
Performance (परफॉर्मेंस)
Vivo V25 5G में MediaTek Dimensity 900 चिपसेट का उपयोग किया गया है, जो अच्छे गेमिंग अनुभव से बिंज वॉचिंग, इंटरनेट सर्फिंग को लिए सहज और निर्बाध एक्सपीरियंस देने में मददगार है। इसके अलावा ये फोन आपको कई ऐप्स के बीच आसानी से स्विच करने देता है। साथ ही लंबे समय तक उपयोग के बाद भी गर्म किए बिना भारी ग्राफिक्स वाले गेम से लेकर सामान्य गेम्स खेलने देता है।
यह भी पढ़ें - OPPO के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती, 10000 से कम में खरीदें ये धमाकेदार फोन
Camera (कैमरा)
अगर कैमरों की बात करें तो V25 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो OIS नाइट कैमरा के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा आपको 8MP वाइड-एंगल और 2MP मैक्रो सेंसर भी दिया गया है। फोन में 50MP का आई ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा भी है। दिन के उजाले में फ्रंट या मेन रियर कैमरे से क्लिक की गई तस्वीरें अच्छी हैं और हर डिटेल को हाइलाइट करती हैं।
लेकिन रात के समय ली गई तस्वीरें आपको थोड़ा निराश कर सकती हैं। हालांकि इसमें भी आपको डिटेल और कलर को लगभग सही दिखाई देंगे।
वहीं वाइड-एंगल और मैक्रो लेंस से खींची गई तस्वीरें भी काफी अच्छी थीं। V25 कई इन-ऐप कैमरा मोड्स जैसे पोर्ट्रेट, व्लॉग मोड आदि के साथ आता है। यहां हम आपको कुछ सैंपल दिखा रहे हैं।
Battery (बैटरी)
इसमें आपको 4500mAh बैटरी मिलती है।बैटरी लाइफ की बात करें तो अगर आप इसका इस्तेमाल सामान्य रुप से करते हैं तो ये फोन लगभग 30 घंटे चल सकता है। लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल हेवी गेमिंग या वीडियो के लिए कर रहे हैं, तो 18 से 22 घंटे आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
वीवो फोन में 44W फ्लैशचार्जर मिलता है, जो लगभग 1 घंटे में हैंडसेट को 20 प्रतिशत से फुल चार्ज कर सकता है।
हमारा फैसला
अगर आप 30, 000 रुपये से कम का एक अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं तो V25 5G एक अच्छा स्मार्टफोन है। यह मिड-रेंज सेगमेंट में आने वाले सभी फोन्स को टक्कर दे सकता है। इसका यूनिक कलर चैंजिंग डिजाइन और एडवांस कैमरा से लेकर शानदार बैटरी लाइफ आपके लिए लाभकारी हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।