Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OPPO के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती, 10000 से कम में खरीदें ये धमाकेदार फोन

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 04:30 PM (IST)

    जानकारी मिली है कि Oppo के बजट फोन Oppo A17K की कीमत में कटौती की गई है। जिसके बाद इस फोन की कीमत 10000 रुपये से कम है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी दी गई है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Oppo A17K receives a price cut in India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। OPPO ने अपने बजट स्मार्टफोन Oppo A17K की कीमत में कटौती की है। मुंबई के रिटेलर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है जिसमें बताया गया है कि इस स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपये की कमी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है फोन की नई कीमत

    इस साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया Oppo A17K स्मार्टफोन केवल एक वेरिएंट 3GB+64GB में आता है। लॉन्च के बाद इसकी कीमत 10,499 रुपये रखी गई है। मगर कीमत में गिरावट के बाद ग्राहक स्मार्टफोन को 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बायर्स Oppo A17K को नेवी ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

    Oppo A17K के स्पेसिफिकेशन

    इसमें 6.56 इंच की IPS एलसीडी स्क्रीन है, जिसमें एचडी+ रेजोल्यूशन है। फोन का डिस्प्ले 60Hz का रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है । Oppo A17K डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और कंपनी के Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ColorOS 12.1 पर चलाता है।

    यह भी पढ़ें - भारत के इन शहरों में मिल रही है Airtel और Jio 5G की जोरदार स्पीड, यहां देखें पूरी लिस्ट

    Oppo A17K का कैमरा

    Oppo A17k MediaTek Helio G35 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस डिवाइस का स्टोरेज 1TB स्टोरेज तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो बजट स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का सिंगल-लेंस रियर कैमरा है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर वाला 5MP का सेल्फी शूटर है।

    इस डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसे IPX4 रेटिंग दी गई है, जिसका मतलब है कि डिवाइस वाटर रेसिस्टेंट है। यह हैंडसेट साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और 4GB तक एक्सपेंडेबल रैम दिया गया है।

    यह भी पढ़ें - Data Protection Bill: पर्सनल डाटा की सुरक्षा में अब नहीं लग पाएगी सेंध, आपके लिए कितना फायदेमंद होगा नया बिल