Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V17 Pro मिल रहा है ₹2,000 सस्ता, जानें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Sat, 19 Oct 2019 02:17 PM (IST)

    Vivo V17 Pro स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon पर अपनी मौजूदा कीमत से 2000 रुपये सस्ता मिल रहा है...

    Vivo V17 Pro मिल रहा है ₹2,000 सस्ता, जानें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo V17 Pro स्मार्टफोन ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में दस्तक दी थी और इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में फुल एचडी+ UltraView एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है। भारत में इस फोन को 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, इसकी कीमत Rs 29,990 है। लेकिन लॉन्च के एक महीने के भीतर ही इस स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। इसके बाद आप इसे Rs 27,990 में खरीद सकते हैं। लेकिन कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत में कटौती की जानकारी नहीं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V17 Pro ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon पर अपनी मौजूदा कीमत से कम कीमत पर उपलब्ध हो रहा है, जहां फोन की कीमत Rs 27,990 दी गई है। इसके साथ आप कई ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा मुंबई के रिटेलर Mahesh Telecom ने भी ट्वीटर के जरिए फोन की कीमत में कटौती की जानकारी दी है। यह स्मार्टफोन Midnight Ocean और Glacier Ice कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

    Vivo V17 Pro के फीचर्स

    Vivo V17 Pro में 6.44 इंच का Full HD+ UltraView AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 sensor मौजूद है। दूसरा, 13 मेगापिक्सल का telephoto lens, तीसरा, 8 मेगापिक्सल का super-wide-angle lens और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस फोन में ड्यूल सेल्फी पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और मूनलाइट फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस मौजूद है। 

    Android 9.0 Pie पर आधारित इस स्मार्टफोन में 4,100एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के 18W Dual-Engine फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। फोन को Qualcomm Snapdragon 675 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसके अलावा कनेक्टिविटी विकल्प के तौर पर dual 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, वाईफाई और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।