Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo जल्द लॉन्च करेगा दो नए फोन, BIS पर मिली डिटेल, कब है एंट्री की उम्मीद?

    वीवो T4x और वीवो Y59 5G को अक्टूबर 2024 में IMEI डेटाबेस पर समान मॉडल नंबर के साथ देखा गया था। IMEI लिस्टिंग ने स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई डिटेल नहीं दी है और न ही BIS सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म ने कोई जानकारी दी है। इन दोनों स्मार्टफोन को किफायती सेगमेंट में लाया जा रहा है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

    By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Thu, 30 Jan 2025 03:57 PM (IST)
    Hero Image
    वीवो जल्द लॉन्च कर सकता है नया फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo T3x 5G के सक्सेसर Vivo T4x 5G और Vivo Y59 5G स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया गया है। जिससे इनके जल्द ही भारत में लॉन्च होने के संकेत मिले हैं। ये दोनों ही फोन संभवतः किफायती सेगमेंट में एंट्री करेंगे। अपकमिंग T4x 5G और Vivo Y59 5G के बारे में लॉन्च से पहले कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है। जिसके बारे में यहां बताने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo T4x 5G और Y59 5G BIS सर्टिफिकेशन

    रिपोर्ट के अनुसार, Vivo T4x 5G और Vivo Y59 5G को BIS सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से केवल इन फोन के मॉडल नंबर का पता चलता है। Vivo T4x 5G को मॉडल नंबर V2437 से पहचाना जाता है, जबकि Vivo Y59 5G को मॉडल नंबर V2443 के तहत लिस्ट किया गया है।

    वीवो T4x और वीवो Y59 5G को अक्टूबर 2024 में IMEI डेटाबेस पर समान मॉडल नंबर के साथ देखा गया था। IMEI लिस्टिंग ने स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई डिटेल नहीं दी है और न ही BIS सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म ने कोई जानकारी दी है।

    Vivo T4x 5G और Y59 5G स्पेसिफिकेशन

    Vivo T4x 5G या Vivo Y59 5G के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। क्योंकि Vivo T4x पुराने Vivo T3x 5G का सक्सेसर है, तो इसमें उन्हीं फीचर्स के अपग्रेड मिल सकते हैं। Vivo T3x 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर है। वहीं, टी4एक्स में भी ऐसा ही या थोड़ा ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर मिल सकता है। इसमें 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें- BSNL Prepaid Plan: ये है 90 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान, मिलता है अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा

    वीवो टी3एक्स 5जी को 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 13,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की 16,499 रुपये तक गई थी।  वीवो वाई59 5जी वीवो वाई58 5जी का सक्सेसर होगा। वीवो वाई58 5G को 19,499 रुपये में लॉन्च किया गया था और यह केवल एक 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें- Indian AI: 10 महीने में लॉन्च होगा स्वदेशी जेन AI मॉडल, अमेरिका और चीन के दबदबे को चुनौती देगा भारत