Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo T4 Ultra की सेल भारत में शुरू, 100X जूम का है सपोर्ट; जानें कीमत-ऑफर्स

    Vivo T4 Ultra भारत में इस महीने लॉन्च हुआ था और अब इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है।फोन MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट 5500mAh बैटरी 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और Android 15-बेस्ड FuntouchOS 15 जैसे फीचर्स के साथ आता है। फोन की शुरुआती कीमत 37999 रुपये रखी गई है। ये फ्लिपकार्ट और Vivo ई-स्टोर पर उपलब्ध है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Wed, 18 Jun 2025 05:31 PM (IST)
    Hero Image
    Vivo T4 Ultra की बिक्री भारत में शुरू कर दी गई है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo T4 Ultra को भारत में इस महीने की शुरुआत में अनवील किया गया और अब ये देश में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। हैंडसेट MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर और 5,500mAh की बैटरी से लैस है। फोन को 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB रैम और स्टोरेज ऑप्शन्स में उपलब्ध कराया गया है। ये हैंडसेट Android 15-बेस्ड FuntouchOS 15 पर चलता है और इसमें 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर शामिल है। Vivo T4 Ultra कई AI फीचर्स और Google के सर्किल टू सर्च से भी लैस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo T4 Ultra की भारत में कीमत 

    Vivo T4 Ultra की कीमत बेस 8GB + 256GB ऑप्शन के लिए 37,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, कंपनी ने 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 39,999 रुपये और 41,999 रुपये रखी है। फोन मेटियोर ग्रे और फीनिक्स गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे फिलहाल फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सेलेक्ट ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।

    Vivo T4 Ultra खरीदने वाले कस्टमर्स HDFC बैंक, SBI बैंक और Axis बैंक के कार्ड्स से 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। यूजर्स 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और नौ महीने तक का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी ले सकते हैं।

    Vivo T4 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Vivo T4 Ultra में 6.67-इंच 1.5K (1,260x2,800 पिक्सल) क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 5,000 निट्स तक लोकल पीक ब्राइटनेस लेवल और HDR10+ सपोर्ट है। हैंडसेट MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ये Android 15-बेस्ड FuntouchOS 15 पर चलता है।

    फोटोग्राफी के लिए, Vivo T4 Ultra में 50-मेगापिक्सल Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर है, जिसमें OIS सपोर्ट है। साथ ही एक 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड शूटर और 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी है, जिसमें 3x तक ऑप्टिकल जूम , 10x तक टेलीफोटो मैक्रो जूम और 100x तक डिजिटल जूम सपोर्ट है। फोन में सामने 32-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।

    Vivo T4 Ultra में 5,500mAh बैटरी है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है। ये AI नोट असिस्ट, AI इरेजट, AI ट्रांस्क्रिप्ट असिस्ट और AI कॉल ट्रांसलेशन जैसे AI फीचर्स और Google के सर्किल टू सर्च को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए, फोन में 5G, 4G, Bluetooth 5.4, Wi-Fi, OTG, NavIC के साथ GPS और USB Type-C सपोर्ट भी है।

    यह भी पढ़ें: सोचेंगे हम, बोलेगा सिस्टम: दिमाग पढ़ने की तकनीक तैयार, वैज्ञानिकों ने किया कमाल