Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo T4 Ultra भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 100x डिजिटल जूम वाला कैमरा

    Updated: Sat, 31 May 2025 11:00 AM (IST)

    Vivo T4 Ultra जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। फिलहाल लॉन्च डेट की घोषणा नहीं हुई। ये फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Vivo का ये T-सीरीज स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ आएगा। इसमें पिछले मॉडल यानी Vivo T3 Ultra से बेहतर स्पेसिफिकेशन्स की उम्मीद है। नया फोन MediaTek Dimensity 9300 सीरीज चिपसेट और 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

    Hero Image
    Vivo T4 Ultra को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo T4 Ultra जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। हालांकि, लॉन्च डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है। फिलहाल ये कंफर्म हो गया है कि फोन फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अपकमिंग Vivo T-सीरीज का ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ आएगा। उम्मीद है कि ये पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए Vivo T3 Ultra के मुकाबले अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशन्स के पेश होगा। Vivo T4 Ultra में MediaTek Dimensity 9300 सीरीज चिपसेट मिलने की उम्मीद है। साथ ही इसमें 90W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo T4 Ultra का डिजाइन

    कंपनी ने X (पहले Twitter) पर एक पोस्ट में भारत में Vivo T4 Ultra के लॉन्च की घोषणा की। छह सेकंड के टीजर वीडियो में फोन का रियर डिजाइन दिख रहा है। वीडियो में ये ब्लैक शेड में नजर आता है, जिसमें Aura रिंग फ्लैशलाइट के साथ ओवल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल है।

    कैमरा यूनिट को करीब से देखने पर पता चलता है कि इसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। कैमरा मॉड्यूल पर लिखा टेक्स्ट बताता है कि ये 100x डिजिटल जूम सपोर्ट करेगा। Vivo ने अभी तक भारत में Vivo T4 Ultra की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।

    वीडियो से ये भी पता चलता है कि Vivo T4 Ultra भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने नए फोन के अराइवल को टीज करने के लिए अपनी वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज बनाया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि इसमें AI-बैक्ड फीचर्स होंगे।

    Vivo T4 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    Vivo ने अभी तक Vivo T4 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन हाल की लीक से पता चलता है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच डिस्प्ले होगा। ये Dimensity 9300 सीरीज प्रोसेसर पर चल सकता है। इसके पिछले मॉडल की तरह 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा Sony IMX921 सेंसर के साथ हो सकता है। फोन में 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी हो सकता है।

    Vivo T4 Ultra के Android 15-बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ आने की उम्मीद है। फोन की बैटरी 90W चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है। इसे भारत में जून में डेब्यू किया जा सकता है।

    Vivo T3 Ultra को पिछले साल सितंबर में भारत में 31,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। ये कीमत 8GB RAM + 128GB वेरिएंट के लिए थी। ये फोन MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी मिलती है।

    यह भी पढ़ें: अब WhatsApp में स्टेटस लगाने पर आएगा Instagram वाला मजा, आने वाले हैं ये नए फीचर

    comedy show banner
    comedy show banner