Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब WhatsApp में स्टेटस लगाने पर आएगा Instagram वाला मजा, आने वाले हैं ये नए फीचर

    WhatsApp स्टेटस को और भी आकर्षक बनाने के लिए एक नया अपडेट ला रहा है। अब यूजर्स म्यूजिक को स्टिकर के तौर पर जोड़ सकेंगे और तस्वीरों को स्टिकर में बदल पाएंगे। साथ ही कस्टमाइजेबल लेआउट्स भी मिलेंगे। ये सभी नए फीचर्स स्टेटस को ज्यादा पर्सनल और एक्सप्रेसिव बनाएंगे। ये अपडेट जल्द ही सभी वॉट्सऐप यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Fri, 30 May 2025 06:30 PM (IST)
    Hero Image
    WhatsApp में स्टेटस के लिए आने वाले हैं नए फीचर।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp एक अपडेट ला रहा है, जो स्टेटस पोस्ट को और क्रिएटिव और अट्रैक्टिव बनाएगा। प्लेटफॉर्म म्यूजिक ट्रैक्स को स्टिकर्स के तौर पर ऐड करने और फोटोज को स्टिकर्स में बदलने की सुविधा देगा। साथ ही यहां कस्टमाइजेबल लेआउट्स भी मिलेंगे। ये फीचर्स स्टेटस को ज्यादा पर्सनल और एक्सप्रेसिव बनाएंगे। ये टूल्स जल्द रोल आउट होंगे और आने वाले महीनों में सभी वॉट्सऐप यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे। आपको बता दें कि ऐसे ही काफी अट्रैक्टिव फीचर्स मेटा के दूसरे ऐप इंस्टाग्राम में स्टोरीज के लिए मिलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉट्सऐप पर स्टेटस वाला फीचर यूजर्स को 24 घंटे बाद गायब होने वाले अपडेट्स शेयर करने देता है। ये केवल उनके कॉन्टैक्ट्स को दिखते हैं। ये अपडेट्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड हैं, जो आपके शेयर किए मोमेंट्स को प्राइवेट और सिक्योर रखते हैं। अपडेट में लेआउट्स, म्यूजिक और स्टिकर्स के नए ऑप्शन्स मिलने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में:

    लेआउट ऑप्शन

    नया लेआउट फीचर यूजर्स को छह फोटोज तक का कोलाज बनाने देगा। इन इमेजेज को बिल्ट-इन एडिटिंग टूल्स से अरेंज किया जा सकता है, जिससे एक स्टेटस पोस्ट में स्टोरी बताना या फोटो कलेक्शन दिखाना आसान होगा।

    अपने स्टेटस में म्यूजिक ऐड करना

    ये नया म्यूजिक फीचर यूजर्स को अपना पसंदीदा गाना स्टैंडअलोन स्टेटस के रूप में शेयर करने या फोटो/वीडियो अपडेट पर स्टिकर के रूप में एम्बेड करने देगा।

    फोटो स्टिकर्स

    फोटो स्टिकर्स टूल से यूजर्स अपनी पसंदीदा इमेज को स्टेटस में स्टिकर्स में बदल सकेंगे। इन स्टिकर्स को रिसाइज और रीशेप किया जा सकेगा। ये यूजर्स को मजेदार और पर्सनलाइज्ड टच देगा।

    Add Yours

    ये इंटरैक्टिव 'Add Yours' स्टिकर यूजर्स को एक पिक्चर चुनने और दोस्तों को कन्वर्सेशन में शामिल होने के लिए इनवाइट करने देगा। दोस्त प्रॉम्प्ट का जवाब दे सकते हैं और अपनी स्टेटस पर अपने जवाब शेयर कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Upcoming Launches: जून में लॉन्च होने वाले हैं ये धमाकेदार फोन, एक कॉम्पैक्ट मॉडल भी है लिस्ट में