Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo T4 Ultra 5G की लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, 50MP सेल्फी कैमरा समेत मिलेंगे कई कमाल फीचर्स

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 10:17 AM (IST)

    वीवो भारत में वीवो टी4 अल्ट्रा 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन 11 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। फ्लिपकार्ट पर इसके डिजाइन और फीचर्स का खुलासा किया गया है। सामने आई जानकारी के अनुसार वीवो टी4 अल्ट्रा 5जी की कीमत 35000 रुपये से कम हो सकती है। इसमें मीडियाटेक 9300+ चिपसेट और 50MP का कैमरा होगा।

    Hero Image
    Vivo T4 Ultra 5G की लॉन्च से पहले सामने आई कीमत

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो इस हफ्ते भारत में अपना एक और दमदार स्मार्टफोन वीवो टी4 अल्ट्रा 5जी (Vivo T4 Ultra 5G) लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फोन 11 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही डिवाइस को फ्लिपकार्ट पर एक डेडिकेटेड पेज के जरिए टीज किया है जहां से इसके डिजाइन, कलर ऑप्शन और कई फीचर्स का खुलासा हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, हाल ही में एक टिपस्टर ने भारत में डिवाइस की संभावित कीमत का भी खुलासा किया है। हालांकि वीवो ने अभी तक ऑफिशियल तौर कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन शेयर की गई जानकारी से हमें इसकी कीमत का अंदाजा मिल जाता है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    Vivo T4 Ultra 5G की संभावित कीमत

    टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार, भारत में वीवो टी4 अल्ट्रा 5जी की कीमत लगभग 35,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। बता दें कि कंपनी ने इसके पिछले मॉडल वीवो टी3 अल्ट्रा 5जी को भी 31,999 रुपये में पेश किया था। इस हिसाब से इसकी कीमत भी इसी प्राइस रेंज में हो सकती है।

    Vivo T4 Ultra 5G के फीचर्स

    वीवो के इस नए अपकमिंग डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का pOLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें आई केयर फीचर के साथ 5,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलने की उम्मीद है। यही नहीं डिवाइस को पावरफुल बनाने के लिए कंपनी इसमें मीडियाटेक 9300+ चिपसेट इस्तेमाल करने वाली है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसका AnTuTu स्कोर 2 मिलियन से ज्यादा है। डिवाइस में इसके साथ ही LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिलने वाली है, जो Android 15-बेस्ड FunTouchOS 15 पर चलेगा।

    Vivo T4 Ultra 5G के कैमरा स्पेक्स

    डिवाइस के रियर-कैमरा सेटअप के डिटेल्स भी कंफर्म हो गए हैं। फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा, 50MP का 3x पेरिस्कोप लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल सकता है। जबकि सेल्फी लवर्स के लिए डिवाइस में 50MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है। इतना ही नहीं ये डिवाइस 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,500mAh की बैटरी भी ऑफर कर सकता है। डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए डिवाइस में IP69 रेटिंग मिलने वाली है।

    यह भी पढ़ें: AC में क्या होता है 'इन्वर्टर' का मतलब? ज्यादातर लोग रहते हैं कन्फ्यूज!